DDA Housing Scheme से अपने घर का सपना होगा पूरा, डीडीए के 8 हजार फ्लैटों के लिए ऐसे करे आवेदन

नई दिल्ली, DDA Housing Scheme | दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के आठ हजार फ्लैटों के लिए आवेदन शुरू हो चुके है. योजना में शामिल फ्लैटों को डीडीए की पूर्व की योजनाओं में आवंटियों द्वारा विभिन्न कारणों से लौटा दिया गया था. 2014, 2017, 2019 और 2021 की आवास योजनाओं में इन फ्लैटों की संख्या आठ हजार से अधिक है. इन फ्लैटों को बेचने के लिए प्राधिकरण ने केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्रालय को पहले आओ-पहले पाओ योजना पर एक आवास योजना के साथ आने का प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूरी दे दी गई है.

flat

सबसे पहले नरेला फ्लैट्स की बुकिंग पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. इस योजना के पहले चरण में नरेला के तीन टावरों और करीब एक हजार फ्लैटों की लोकेशन दर्ज की जाएगी. जब ये बुक हो जाएंगे तो अन्य जगहों के और फ्लैट भी इनमें शामिल हो जाएंगे. सभी फ्लैटों को एक साथ शामिल न करने की वजह यह है कि डीडीए कुछ सुरक्षाबलों से भी बातचीत कर रहा है. अधिकारियों के मुताबिक यह योजना सिर्फ उन्हीं जगहों पर लागू होगी जहां पिछली योजनाओं में 50 फीसदी से ज्यादा फ्लैट नहीं बेचे गए थे. फ्लैटों की बिक्री सभी के लिए खुली रहेगी.

रकम चुकाने के लिए मिलेगा तीन महीने का समय

डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद इसमें शामिल फ्लैट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और डीडीए को ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित अग्रिम भुगतान किया जा सकता है. इसके बाद, डीडीए उन्हें डिमांड नोट जारी करेगा. इसके तहत आवंटी को पूरी राशि का भुगतान करने के लिए तीन महीने का समय दिया जाएगा. पूरी राशि का भुगतान करने के बाद डीडीए द्वारा कब्जा पत्र जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में नए साल से मिलेगी कई नई सुविधाएं, मां के दर्शन करना हो जाएगा आसान

इस साल जनवरी में डीडीए द्वारा शुरू की गई नवीनतम आवास योजना के तहत फ्लैटों के लिए आवेदन करने के लिए खिड़की के विस्तार के बावजूद, बिक्री को ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं मिली. 18,000 से अधिक फ्लैटों के लिए केवल 22,000 आवेदन प्राप्त हुए थे.

डीडीए का फ्लैट खरीदने के लिए देनी होगी इतनी कीमत

डीडीए के घर निजी घरों से सस्ते माने जाते हैं. हालांकि इनका आकार भी छोटा होता है. वहीं नरेला में शुरू हुई नई योजना के तहत ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के फ्लैटों की कीमत 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये के बीच रखी गई है. वहीं एलआईजी फ्लैट्स की कीमत 18.10 लाख रुपये से 22.80 लाख रुपये के बीच है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

ऐसे करें आवेदन

  • DDA फ्लैट बुक कराने के लिए सबसे पहले आपको इसके वेबसाइट http://www.dda.gov.in या http://www.eservices.dda.org.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें.
  • यहां पर आपको ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट्स के लिंक का विकल्प दिखेगा उसे क्लिक करें.
  • यहां पर फ्लैट का चयन करें- EWS या LIG.
  • फ्लैट चयन के बाद इसे आधे घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा.
  • इस दौरान कोई भी ऑनलाइन भुगतान कर सकता है.
  • यदि कोई समय सीमा के भीतर भुगतान नहीं करता है, तो फ्लैट बिक्री के लिए खोला जाएगा.
  • इच्छुक व्यक्ति फ्लैट के लिए ऑनलाइन एप्लाइ कर निर्धारित अग्रिम भुगतान कर सकते हैं.
  • DDA आवेदक को डिमांड नोट जारी करेगा.
  • आवंटी को पूरी राशि का भुगतान करने के लिए तीन महीने का समय मिलेगा.
  • भुगतान के बाद DDA की ओर से कब्जा पत्र जारी होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit