पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा अपडेट, जानिए कब तक आएंगे 12वीं किस्त के पैसे

नई दिल्ली | पीएम किसान सम्मान निधि योजना को सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए शुरू किया गया था. बता दें कि इस योजना को 3 साल पहले शुरू किया गया था. इस योजना के तहत किसानों को कुल 6000 रूपये मिलते हैं. उन्हें यह रुपए एक बार नहीं मिलते बल्कि साल में 3 बार 2-2 हजार करके मिलते हैं. किसानों को 11वीं किस्त के पैसे भी मिल चुके हैं. अब किसान 12वीं किस्त के पैसों का इंतजार कर रहे हैं. 1 अगस्त से लेकर 30 नवंबर के बीच किसानों के खातों में पैसे आ सकते हैं. सरकार की तरफ से किसानों को एक बड़ी राहत दी गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

PM Narendra Modi

12वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट

बता दे कि अब की बार पीएम किसान के ई- केवाईसी और गांव- गांव जाकर सत्यापन की वजह से 12वीं किस्त के पैसों में देरी हो रही है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि सरकार की तरफ से केवल ई-केवाईसी करवाने वाले किसानों को ही 12वीं किस्त जारी की जा सकती है. पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर भी स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है कि पीएम किसान के रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-Kyc करवाना जरूरी है. इसके साथ ही पीएम किसान की वेबसाइट पर बताए गए ओटीपी बेस्ड e-KYC पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है. ई- केवाईसी करवाने के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त रखी गई थी अब इसके लिए तारीख की बाध्यता खत्म कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

इस दिन जारी होगी 12वीं किस्त

इसके अलावा आप घर बैठे भी ईकेवाईसी से जुड़े जरूरी काम पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद कॉल करने पर आपको लेफ्ट साइड फॉर्मर कॉर्नर पर सबसे पहले ईकेवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद एक वेब पेज ओपन होगा जहां पर आपको आधार नंबर दर्ज करना है. यदि आपने पहले से ही ई- केवाईसी करवा रखी है तो इस पर एक मैसेज शो करेगा. यदि नहीं तो आप आगे बताए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार अपनी ई-केवाईसी का कार्य पूरा कर सकते हैं. अबकी बार 12वीं किस्त के पैसे आने में थोड़ी देरी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit