नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) नौवीं-ग्यारहवीं के पंजीकरण डाटा व दसवीं-बारहवीं की लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (LOC) में सुधार करने का अवसर देने जा रहा है. दसवीं में ऐसे छात्र जो कि मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड या मैथमेटिक्स बेसिक में बदलाव करना चाहते हैं, वह कर सकते हैं. इसी तरह दसवीं में हिंदी ए, हिंदी बी, उर्दू ए, उर्दू बी, में केवल अभी बदलाव किया जा सकता है.
इसी तरह बारहवीं में हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव, अंग्रेजी इलेक्टिव, अंग्रेजी कोर, उर्दू इलेक्टिव, उर्दू कोर, संस्कृत कोर, संस्कृत इलेक्टिव में अभी बदलाव किया जा सकता है. इस सुधार सुविधा के बाद बदलाव का कोई अवसर नहीं मिलेगा. यह सुधार स्कूल केवल ऑनलाइन ही कर सकते हैं. सुधार करने पर ही दसवीं-बारहवीं के लिए त्रुटि रहित प्रवेश पत्र जारी हो सकेंगे. वहीं नौवीं व ग्यारहवीं का ब्यौरा भी त्रुटि रहित होगा. स्कूलों को यह सुविधा 03 दिसंबर से 12 दिसंबर तक मिलेगी.
NCERT के साथ SCERT का पाठ्यक्रम भी लागू
परिषदीय स्कूलों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) के पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रदेश के इतिहास और संस्कृति को भी पढ़ाया जाएगा. विभाग में उच्च स्तर पर हुए विचार-विमर्श और आँकलन के बाद NCERT पाठ्यक्रम के साथ-साथ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की भी किताबें पढ़ाने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है.
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि अगले सत्र से परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक में NCERT का पाठ्यक्रम लागू होगा. वर्ष 2025-26 तक इस पाठ्यक्रम को कक्षा आठवीं तक लागू करने की योजना है. NCERT का पाठ्यक्रम पूरी तरह लागू करने पर विद्यार्थियों को प्रदेश से जुड़े इतिहास, महापुरुषों, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों, सभ्यता और संस्कृति की पूरी जानकारी नहीं मिल पाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!