Cricket Update: इस वजह से T20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं हुआ मोहम्मद शमी का चयन, जानें वजह

नई दिल्ली | बीसीसीआई की तरफ से कल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. बता दें कि एशिया कप में हिस्सा लेने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन और शमी के अनुभव को देखते हुए सेलेक्टर उन्हें विश्वकप के लिए मौका देंगे. वहीं कई ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि सेलेक्टर ने शमी को वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहने को कहा था इन सबके बावजूद भी सैंडब्वॉय खिलाड़ी के तौर पर उन्हें टीम में शामिल किया गया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Washington Sundar Cricketer

नहीं मिला मोहम्मद शमी को मौका 

यदि किसी तेज गेंदबाज को चोट लगती है तो शमी मुख्य स्कवाड में शामिल होंगे. इनसाइड रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ स्पिन गेंदबाजी में वैरायटी चाहते थे जिस वजह से ही शमी को नजरअंदाज किया गया. सलेक्टर की तरफ से चार तेज गेंदबाजों को चुना गया है इनमें जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. वही भुवनेश्वर कुमार के हाल ही के प्रदर्शन को देखते हुए उनका नाम पहले से ही टीम में तय था. वहीं अर्शदीप सिंह को डेथ ओवर में गेंदबाजी का कम अनुभव होने के बाद भी टीम में खेलने का मौका मिल गया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अश्विन को किया गया टीम में शामिल 

भारतीय कप्तान और कोच का मानना है कि अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस दौरान वहां पर ज्यादा गर्मी रहती है जिस वजह से पिच भी सुखी रहेगी. इससे स्पिन गेंदबाज को काफी मदद मिल सकती है. इलेक्शन मीटिंग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में शम्मी और अश्विन के नाम को लेकर काफी रस्साकशी हुई है. द्रविड़ और रोहित दोनों ही अश्विन के पक्ष में थे और वे उन्हें टीम में खिलाना चाहते थे जिस वजह से सिलेक्टर्स को उनकी बात माननी पड़ी.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट का मानना है कि कुछ टीमों में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है ऐसे समय से स्पिनर उनके लिए बेहतर साबित होंगे. वैसे शमी का T20 इंटरनेशनल अनुभव भी कुछ कम ही है. 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने अब तक केवल 17, T20 ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 18 विकेट हासिल किए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit