नई दिल्ली | सितंबर का महीना चल रहा है मॉनसून तकरीबन खत्म ही होने वाला है. मौसम के लिहाज से देखा जाए तो यह महीना काफी बेहतरीन होता है. यदि आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह एक बेहतरीन मौका है. इस महीने में भारत मे कई जगहों पर फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता है. यदि आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको इस खबर में कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे. यहां पर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
फैमिली संग इन जगहों पर बनाए घूमने का प्लान
केरल : सितंबर के महीने में यदि आप केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दे कि यहां पर हर साल नेहरू ट्रॉफी बोट रेस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. यह बोट रेस काफी मशहूर है और इसमें हजारों लोग शामिल होते हैं. कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 सालों से यहां पर इस फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया जा रहा. अबकी बार यहां पर इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.
मुंबई : सितंबर के महीने में वैकेशन के लिए मुंबई भी एक बेहतरीन जगह है. इस महीने यहां पर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है, महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी काफी धूमधाम से मनाई जाती है. इस दौरान आपको जगह-जगह मुंबई में गणपति के पंडाल लगे दिखाई दे जाएंगे.
मरखा वैली, लद्दाख : यह लद्दाख के मशहूर ट्रेक में से एक है. ट्रैकिंग के दौरान आपको बीच-बीच में काफी खूबसूरत नजारे, पहाड़, गांव आदि देखने को मिलेंगे. मरखा वैली ट्रेक को लद्दाख का काफी मुश्किल ट्रेक माना जाता है. यहां पर आपको एक अलग तरह का अनुभव होगा.
जीरो, अरुणाचल प्रदेश : यदि आप शॉर्ट ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं तो अरुणाचल प्रदेश स्थित जीरो आपके लिए बढ़िया जगह साबित होगी. यहां के सुंदर पहाड़ और हरियाली आपको बेहद खुश कर देगी. 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हर साल यहां पर एक फेस्टिवल का आयोजन होता है. जिसका नाम जीरो फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक है. इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग यहां पहुंचते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!