हरियाणा के होमगार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, अब इतना मिलेगा प्रशिक्षण भत्ता

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार होमगार्ड जवानों को नया तोहफा देने जा रही है. हरियाणा के 12,000 होमगार्डों को अब 800 रुपये का प्रशिक्षण भत्ता मिलेगा. जल्द ही ईपीएफ भी जमा होना शुरू हो जाएगा. गृह विभाग के जरिए दोनों फाइलें मंजूरी के लिए वित्त विभाग के पास पहुंच चुकी हैं. होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा विभाग ने नूंह और कैथल से होमगार्ड की मौत पर परिवार को 15 लाख रुपये की सहायता देनी शुरू की है. दो श्रमिकों के आश्रितों को पिछले माह योजना का लाभ दिया गया है.

Home Guard

अब तक होमगार्ड को राज्य में 300 रुपये का प्रशिक्षण भत्ता मिलता था. प्रशिक्षण के दौरान दैनिक मानदेय की राशि काट ली जाती थी. वित्तीय नुकसान के कारण कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में भाग लेने से इनकार कर दिया. इसे देखते हुए विभाग ने सरकार को प्रशिक्षण भत्ता 300 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये करने का प्रस्ताव भेजा था जिसे गृह मंत्री और गृह सचिव की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही 50-50 प्रतिशत के अनुपात में ईपीएफ जमा करने का प्रस्ताव वित्त विभाग के पास भी पहुंच गया है. भत्ता बढ़ाने में कोई पेच नहीं है ईपीएफ के वित्तीय बोझ को लेकर उच्चाधिकारियों के बीच संवाद जारी है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद : देशराज

गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा विभाग के महानिदेशक देशराज ने कहा कि होमगार्ड स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण भत्ते और ईपीएफ में कटौती का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. उम्मीद है जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी. होमगार्ड की दुर्घटना में मौत होने पर अब तक परिवार को कोई आर्थिक मदद नहीं मिलती थी. पुलिस की तर्ज पर एक निजी बैंक के माध्यम से अनुबंध कर यह लाभ देना शुरू किया है. अगर परिवार के सदस्य भी उसी बैंक में अपना खाता खोलते हैं तो उन्हें 11 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

नई पेंशन योजना का भी विकल्प खुला

ईपीएफ के साथ होमगार्ड के लिए नई पेंशन योजना का भी विकल्प खुला है. ईपीएफ कटौती के साथ स्वयंसेवक नई पेंशन योजना भी अपना सकते हैं. विभाग ने पूरे प्रदेश में होमगार्डों के बीच आम सहमति बनाने का प्रयास किया है. 90 से 95 प्रतिशत श्रमिकों ने अपनी सहमति दे दी है. उच्चाधिकारियों का खास जोर इस समय ईपीएफ की सुविधा शुरू करने पर है. इसके बाद, उन्हें नई पेंशन योजना में शामिल करने के प्रयास शुरू हो जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit