नई दिल्ली | ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिसंबर माह के लिए गैस की नई कीमत जारी कर दी है. अगस्त- सितंबर से अब तब लगातार तीसरे महीने तक रसोई गैस सिलेंडर यानी LPG Gas Cylinder की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है किंतु, अब जैसे ही अक्टूबर और नवंबर महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ था.
तभी से दिसंबर महीने में तेल कंपनियां जैसे कि एच पी सी एल, बी पी सी एल, आई ओ सी ने बिना सब्सिडी मिलने वाले गैस जो 14 किलो 200 ग्राम मे लोगों को उपलब्ध करवाया जाता है उस सिलेंडर की कीमत को 594 रुपए पर स्थिर रखा गया है. यहां ख़ास बात यह रही कि अन्य शहरों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
दरअसल, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 56 रुपए तक की वृद्धि देखने को मिली है.
19 किलो ग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा हुआ
देश की राजधानी कही जाने वाली दिल्ली में 19 किलो वाले एल पी जी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,241 रुपए से बढ़कर 1,296 रुपए कर दी गई है. 19 किलो ग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर अब लगभग 55 रुपए तक महंगा हो गया है. ऐसे में अब बढोतरी के बाद 14.2 किलो ग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 594 रुपए हो गई है.
- कोलकाता में 19 किलो ग्राम वाले एल पी जी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,296 रुपए से बढ़कर 1,351 रुपए 50 पैसा पर आ गई है. ऐसे में इस क्षेत्र की कीमतों में 55 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां पर घरेलू गैस की कीमत 620 रूपए 50 पैसे दर्ज़ की गई है.
- मुंबई में 19 किलो वाले एल पी जी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,189 रुपए 50 पैसे से बढ़कर 1,244 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है और इसी के साथ यहां की कीमतों में 55 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा देखने को मिला है. अब अंत में यहां पर 14 किलो 200 ग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 594 देखने को मिल रही है.
- चेन्नई में 19 किलो वाले एल पी;जी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,354 रुपए 50 पैसे से बढ़कर 1,410 रुपए 50 पैसे प्रति सिलेंडर तक नज़र आई है. अब यहां कीमतों में 56 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह पर अब 14.2 किलो ग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 610 तक पहुंच गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!