चंडीगढ़ | सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की गठबंधन सरकार में शामिल सूबे के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने राज्य में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि बिजली पर निर्भरता खत्म के उद्देश्य से प्रदेश में सौर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसको लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. खेतों में मिलने वाले सोलर पैनल पर किसानों को 75% सब्सिडी दी जा रही है.
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग की धर्मशालाओं की छतों पर लगाए जाने वाले सौर ऊर्जा सयंत्रों पर 75 प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला लिया है. इसी प्रकार सामाजिक संस्थाओं के भवनों को भी 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं के भवनों पर प्रदेश सरकार 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता देगी जबकि शेष 50 प्रतिशत खर्च लाभार्थी संस्थाओं को स्वयं वहन करना होगा.
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि महारा गांव- जगमग गांव योजना के तहत प्रदेश के ज्यादातर गांवों में 24 घंटे बिजली मिल रही है और आने वाले 1 नवंबर यानि हरियाणा दिवस के मौके पर इस योजना में हरियाणा के कुछ और गांवों को शामिल किया जाएगा. 24 घंटे बिजली मिलने से लोगों की बिजली बिल भुगतान करने में रूचि बढ़ी है और बिजली विभाग के आर्थिक राजस्व में वृद्धि हुई है.
चौटाला ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही हैं और इसमें जनता का सहयोग भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के बेहतर प्रबंधन के चलते लाइन लॉस में कमी आई है. इसके साथ ही बिजली बिलों का सौ फीसदी आनलाइन भुगतान करने वाली पंचायतों को भी नकद पुरस्कार राशि देने का फैसला बिजली विभाग ने लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!