भारत से सस्ती है इन 3 देशों में मेडिकल की पढ़ाई, ऐसे मिलेगा एडमिशन

नई दिल्ली | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट अंडरग्रेजुएट परीक्षा (NEET UG Result) का रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी कर दी है. 9 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है जो अब काउंसलिंग राउंड की प्रतीक्षा कर रहे हैं. एनएमसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि एआईक्यू कोटा काउंसलिंग की प्रक्रिया सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में शुरू होगी. अपने NEET स्कोरकार्ड के आधार पर, उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए उपस्थित होंगे और मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे.

MBBS Doctor

काउंसलिंग राउंड शुरू होने से पहले, उम्मीदवारों को अपने स्कोर को लेकर संदेह होता है कि क्या उन्हें अपनी पसंद का कॉलेज मिल पाएगा या नहीं. कम फीस वाले सरकारी कॉलेज में दाखिले के लिए अच्छा नीट स्कोर भी जरूरी है. ऐसे में उम्मीदवार दूसरे देशों में एमबीबीएस करने का विकल्प चुनते हैं. ऐसे कई देश हैं जहां चिकित्सा शिक्षा और छात्रावास की लागत किसी भी निजी भारतीय कॉलेज से कम है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इन देशों में सस्ती है मेडिकल की पढ़ाई

हालांकि विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन छात्रों की पहली पसंद रहा है, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद अब छात्र दूसरे देशों की ओर रुख कर रहे हैं. मेडिकल प्रवेश कार्यकारी रिया शर्मा ने कहा कि छात्र किर्गिस्तान, कजाकिस्तान या रूस में प्रवेश ले सकते हैं. रूसी सरकारी विश्वविद्यालयों में छात्रों को एनआरआई कोटे पर भी प्रवेश मिलता है, जिनकी फीस बहुत कम है. कजाकिस्तान में छात्र 25 लाख के खर्च से अपनी पढ़ाई और छात्रावास की फीस पूरी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ये रही आवश्यक पात्रता

उम्मीदवार को नीट क्वालिफाई होना चाहिए. इस साल के नीट रिजल्ट के आधार पर जनरल कैंडिडेट्स का स्कोर कम से कम 117 और ओबीसी कैंडिडेट्स का स्कोर कम से कम 93 होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट के पास 10वीं, 12वीं की मार्कशीट-सर्टिफिकेट और पासपोर्ट होना भी जरूरी है.

ऐसे प्राप्त कर सकते है प्रवेश

एक विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवार को सही विश्वविद्यालय में एक वैध चैनल के माध्यम से आवेदन करना होता है. उनके आवेदन का लिंक कुछ विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जबकि कई विश्वविद्यालय ईमेल के जरिए भी आवेदन लेते हैं. इसके लिए उम्मीदवार प्रवेश सलाहकारों की मदद भी ले सकते हैं. वे उम्मीदवारों को छात्रावास और अध्ययन वीजा जैसी सुविधाएं भी प्रदान करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit