कोरोना महामारी से बच्चो को बचाये रखने के लिए हरियाणा सरकार अनेक कदम उठा रही है l हरियाणा सरकार की ओर से अभी स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं आया है l ऐसे में पंचकूला के एक सरकारी स्कूल में सोमवार से बच्चो और अध्यापको को रोजाना स्कूल बुलाया जा रहा है l
सभी बच्चो की कक्षाएं लगाई जा रही है l शुक्रवार को एक निजी संगठन ने जब स्कूल में जा कर देखा तो उनके होश उड़ गए l सभी बच्चे जो की कक्षा सातवीं से बाहरवीं तक थे सभी को कक्षा में बैठाया गया था l अध्यापक में कक्षा में मौजूद मिले l जब स्कूल को इस संगठन की सुचना मिली तो बच्चो को स्कूल के पीछे के दरवाजे से बाहर भेजा दिया गया l
जब डीईओ ने बताया की जब वे स्कूल में पहुंची तो स्कूल में केवल 20-25 बच्चे थे l कुछ बच्चे सर्टिफिकेट लेने आये हुए थे l जिन्हे स्कूल के कमरे में बेठ्या गया था l स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा की बच्चे 15 अगस्त की तैयारी करने के लिए आये हुए थे l जबकि हरियाणा सरकार के दवारा कोई भी सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है l
इस पुरे मामले पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा की ने उन्हें डीईओ ने बताया की स्कूल में कोई भी क्लास नहीं लगाई हुई थी l बच्चे अन्य कारणों से स्कूल आये हुए थे l
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!