चंडीगढ़ | पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के कारण हरियाणा में लोगों को गर्मी का खूब एहसास हुआ. मौसम विभाग ने बीच में बारिश की संभावना जताई थी. मगर किसी भी तरह की बारिश की गतिविधियां नहीं देखी गई. जिस वजह से हरियाणा में तापमान 35 डिग्री के पार अधिकतर क्षेत्रों में चला गया. एक-दो दिनों से हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिला है.राहत की खबर यह है कि अब मौसम विभाग ने आने वाले 3 घंटे के अंदर हरियाणा की कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, मैं अगले 3 घंटे के अंदर बारिश की संभावना है. बता दें कि हरियाणा के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना को लेकर पूर्वानुमान भी जारी किया हुआ है.
सितंबर महीने में मौसम विभाग ने शुरुआत से ही बारिश की संभावना जताई थी। मगर बारिश देखने को नहीं मिली। जिस वजह से तापमान 35 डिग्री के पार भी एक समय में पारा चला गया। हरियाणावासियों द्वारा बारिश की संभावना तलाशी जा रही है. वही मौसम विभाग ने कुछ दिनों के अंदर पूरे जिले में बारिश की संभावना अब जताई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!