चंडीगढ़, Haryana CET Exam Centre | हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा (HSSC CET) के 11.40 लाख अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. 5 व 6 नवंबर को होने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश से बाहर केंद्र नहीं बनाये जायेंगे. सभी सेंटर हरियाणा के अंदर ही बनेगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और हरियाणा सरकार की सहमति से प्रदेशभर के 17 जिलों में यह केंद्र बनाए गए हैं. पांच जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं है. पहली बार सब डिविजनल स्तर पर भी परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.
जानकारी के लिए बता दे कि पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दिल्ली, चंडीगढ़ समेत एनसीआर के जिलों में परीक्षा आयोजित कराने पर अड़ी हुई थी. एजेंसी एक ही दिन परीक्षा लेने की तैयारी कर रहीं थी लेकिन बाद मेें हरियाणा के अधिकारियों से हुई बैठक के बाद इसे दो दिनों में आयोजित करवाने का फैसला लिया गया. अगर कहीं पर पेपर में गड़बड़ी या फिर अन्य कोई समस्या आती हैं तो वह पेपर 7 नवंबर को लिया जाएगा.
तीन कैटेगरी में बांटा गया 22 जिलों को
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को प्रदेश के 22 जिलों को तीन कैटेगरी में बांटकर रिपोर्ट सौपी थी. ए वर्ग में उन जिलों को रखा गया है जहां पर परीक्षा के दौरान पहले कोई समस्या नहीं हुई. बी वर्ग में वो जिले हैं जहां गड़बड़ी तो नहीं हुई, लेकिन यहां पर गड़बड़ी की संभावना है. इसके अतिरिक्त, सी वर्ग में वे जिले हैं जहां पहले पेपर लीक और नकल के मामले सामने आते रहे हैं और पिछले कई साल से आयोग द्वारा इन 5 जिलों में केंद्र नहीं बनाए जाते. इनमें रोहतक, सोनीपत, झज्जर, चरखी दादरी, नूंह, जिले शामिल हैं.
यह परीक्षा ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए आयोजित होगी. इसके अलावा, ग्रुप डी के लिए बाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि प्रदेश में कुल 1240 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा हरियाणा से बाहर सेंटर नहीं बनाए जाएंगे.
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए लगाई पूरी ताकत
दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने इस बार पूरी तैयारी कर ली है. जो भी उम्मीदवार सीईटी की परीक्षा देगा उनके बायोमेट्रिक नमूने, आइरिश और फेशियल डाटा का मिलान आधार कार्ड के साथ किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने यूआईडी से समझौता किया है. उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन पहले ही परिवार पहचान पत्र से जुड़ा हुआ है.
यदि कोई सीटर बार-बार परीक्षा देता है तो उसका पता भी आयोग को चल जाएगा और उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा. पेपर मुख्यालय से लेकर सेंटर तक जिन वाहनों में पहुंचाए जाएंगे वो जीपीएस पर रहेंगे और सील बंद डब्बे में पहुंचाए जाएंगे. परीक्षा के लिए तीन अलग अलग पेपर तैयार किए जाएंगे तथा केवल परीक्षा से पांच मिनट पहले पेपर खोला जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!