गैजेट डेस्क, Best Smartwatches | आज के मॉडर्न युग में यूथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की तरफ तेजी से बढ़ रहे है. इनमें स्मार्टवॉच, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, ब्लूटूथ, स्पीकर, ईयरबड्स जैसे डिवाइस शामिल है. वही सैमसंग, एप्पल जैसे टॉप इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड के स्मार्ट वॉच की कीमत अन्य कंपनियों की स्मार्टवॉच से कहीं ज्यादा है. आम आदमी इन्हें खरीदने की सोच भी नहीं सकता इसलिए आज की इस खबर में हम आपको 2000 रूपये से कम में डिफरेंट कंपनियों की टॉप- 4 स्मार्टवॉच के बारे में जानकारी देंगे.
Mi Smart Band 4
इस स्मार्ट बैंड की कीमत 1999 रूपये है. कलर एमोलेड फुल टच स्क्रीन डिस्पले वाली घड़ी को एक बार चार्ज करके 20 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रोक रेकग्निशन के साथ स्विम ट्रैकिंग और डेली एक्टिविटी ट्रैकिंग भी होगी. इसमें फोन अनलॉक, ऑल नोटिफिकेशन, अलार्म, स्लीप मॉनिटर, आदि टॉप फीचर्स इसमें शामिल है.
Realme Techlife Watch S100
यह स्मार्ट वॉच ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध है. 1.69 इंच लार्ज कलर डिस्प्ले के साथ इस घड़ी को एक बार चार्ज करके 12 दिन तक यूज किया जा सकता है. डेली एक्टिविटी ट्रेकिंग के लिए इसमें 24 डिफरेंट स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. IP68 वॉटर रेजिस्टेंस से घड़ी 1.5 मीटर गहरे पानी में भी वाटरप्रूफ रहेगी. इसमें हार्ड रेट मॉनिटरिंग, फोटो कंट्रोल, फ़ोन फाइंडिंग, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर फोरकास्ट आदि जैसे टॉप फीचर्स है.
Fire Bolt Hurricane Smartwatch
1.3 इंच राउंड स्क्रीन फायरबोल्ट हरिकेन स्मार्ट वॉच की कीमत 1,999 रूपये है. यह स्मार्ट वॉच पिंक, ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध है. IP67 वॉटर रेजिस्टेंस वाली घड़ी में ब्लड, ऑक्सीजन और हार्ट ट्रैकिंग भी मिलेगी. एक बार सिंगल चार्ज करने पर आप इसे 7 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है.
Bot Wave Neo Smartwatch
2,999 रूपये की यह स्मार्टवॉच अब आपको 1,999 रूपये में मिल रही है. ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन वाली इस Watch को सिंगल चार्ज करके 7 दिन तक यूज किया जा सकता है. IP68 टेक्नोलॉजी से घड़ी स्वेट और वाटर प्रूफ है. इसमें 100 से ज्यादा डिफरेंट बैकग्राउंड ऑप्शन के साथ 10 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड भी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!