पीएम मोदी का जन्मदिन आज, जानें आज उनके कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली | आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी जुड़ चुकी है. पीएम मोदी आज 72 साल के हो गए हैं. इस मौके पर आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है. पीएम मोदी आज अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 70 साल के लंबे अंतराल के बाद पुनर्वास के लिए चीतों को रिहा करेंगे. इन चीतों को नामीबिया से भारत लाया गया है.

PM Modi

इसके बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल में स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे और संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9:40 बजे विशेष विमान से ग्वालियर उतरेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सुबह 9:45 बजे कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री आज स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन में भी शामिल होंगे और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भी बातचीत करेंगे. आइए जानते हैं क्या है पीएम मोदी का आज का पूरा कार्यक्रम.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

  • सुबह 9.40 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे
  • सुबह 9.45 बजे कूनो नेशनल पार्क के लिए प्रस्थान
  • सुबह 10:30 बजे कूनो नेशनल पार्क में चीता रिलीज प्वाइंट साइट-1 पहुंचेंगे
  • 10:35 – 10:38 – चीता रिलीज प्वाइंट साइट-2 की ओर बढ़ेगा
  • 10:38 – 10:43- चीतों को छोड़ देंगे
  • सुबह 10:48 बजे – बात करने की जगह पहुंचेंगे
  • 10:48-10:50 – ग्रुप फोटोग्राफ होगा
  • 10:50 -11:10- चीता मित्रा और चीता पुनर्वास प्रबंधन समूह के साथ बातचीत
  • दोपहर 12 बजे कराहल स्टेडियम में आगमन
  • दोपहर 12 से 12.14 बजे तक स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी देखेंगे
  • दोपहर 12.15 बजे मंच पर पहुंचेंगे
  • दोपहर 12.40 से 1.15 बजे तक रहेगा मोदी का संबोधन
  • दोपहर 1.15 बजे रवाना होंगे
यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

भाजपा कर रही ‘सेवा पखवाड़ा’

पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी आज से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन कर रही है. इसके तहत वह रक्तदान शिविर आयोजित करेंगी, स्वच्छता अभियान चलाएंगी और ‘अनेकता में एकता’ का त्योहार मनाएंगी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित होने वाले इस “सेवा पखवाड़ा” का मुख्य उद्देश्य “गरीबों, शोषितों, दलितों तक उनके जीवन में पहुंच सुनिश्चित करना है”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit