ज्योतिष | पितृपक्ष के दौरान पेड़ पौधे लगाने का खास महत्व होता है. पुराणों के अनुसार, पितृपक्ष में कुछ विशेष प्रकार के पेड़- पौधे लगाने से पितृ प्रसन्न होते है और हमें आशीर्वाद देते हैं. इसके साथ ही देवता भी काफी प्रसन्न हो जाते हैं. पितृपक्ष के दौरान पूरी श्रद्धा के साथ पितरों को याद किया जाता है, विधि पूर्वक पितरों का श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिल जाती है. यदि आप भी अपने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको श्राद्ध पक्ष के दौरान कुछ खास पौधे अवश्य लगाने चाहिए.
पितृपक्ष में अवश्य लगाएं यह पेड़
- पुराणों के अनुसार, पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है इसलिए आप अपने घर के आस-पास पीपल का पेड़ लगा सकते हैं. पीपल के पेड़ पर दूध व पानी और तेल मिलाकर चढ़ाने से पितरों को तृप्ति मिलती है.
- अशोक के पेड़ मे भगवान विष्णु का वास होता है, पितृपक्ष के दौरान यह पेड़ लगाना भी काफी शुभ माना जाता है. यदि आप यह पेड़ लगाते हैं और नियमित इसकी पूजा करते हैं तो पितरों के साथ- साथ देवी देवता भी प्रसन्न हो जाते हैं.
- शास्त्रों के अनुसार, बरगद पेड़ को मोक्ष देने वाला माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि बरगद के पेड़ को ही साक्षी मानकर माता सीता ने राजा दशरथ के लिए पिंडदान किया था. इस पेड़ पर जल चढ़ाने से पितृ खुश हो जाते हैं इसलिए आपको पितृपक्ष के दौरान इस पेड़ को लगाना चाहिए.
- बिल्वपत्र का इस्तेमाल भगवान शिव की पूजा के दौरान किया जाता है. आपको बता दे कि इस पेड़ में मां लक्ष्मी और इसके पत्तों में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. पितृपक्ष के दौरान आपको यह पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ऐसा करने से पितृ प्रसन्न हो जाते हैं और आपको आशीर्वाद देते हैं.
- ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे को भी शुभ और पवित्र माना जाता है. यह भगवान विष्णु को काफी प्रिय है. इसकी पूजा से भगवान विष्णु के साथ- साथ पितर भी प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए पितृपक्ष के दौरान आपको तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए.