SBI बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, होम लोन व कार लोन हुआ और भी महंगा

नई दिल्ली | एसबीआई बैंक (SBI Bank) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि बैंक की तरफ से अब लोन लेना और भी महंगा हो गया है. बैंक ने एक बार फिर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट को 70 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसी के साथ एसबीआई का BPLR अब 13.45% तक पहुंच गया है. बैंक की तरफ से नई ब्याज दरें 15 सितंबर से लागू की जा चुकी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

SBI State Bank of India

SBI ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका

वहीं जानकारों का इस मामले में कहना है कि बैंक की तरफ से यह बढ़ोतरी मुद्रित पॉलिसी में रेपो रेट में बढ़ोतरी को देखते हुए की गई है. सितम्बर महीने की मौद्रिक पॉलिसी के दौरान आरबीआई भी रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है. एसबीआई का बीपीएलआर महंगा होने के कारण अब नए और पुराने ग्राहकों के लिए ईएमआई और भी बढ़ने वाली है. अब उन्हें पहले से ज्यादा लोन रीपेमेंट करना होगा. बैंक लोन पर ब्याज दरों में भी इजाफा किया जाएगा. पिछली बार एसबीआई की तरफ से अगस्त महीने में बीपीएलआर में बदलाव किया गया था.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अब होम लोन लेना हुआ और भी महंगा

अभी तक बैंक की तरफ से पुराने बेंचमार्क पर ग्राहकों को लोन दिया जा रहा था. वहीं अब अधिकतर बैंक एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट यानी कि इबीएलआर पर लोन देते हैं. बैंक के इस फैसले का सबसे अधिक प्रभाव होम और कार लोन लेने वाले उपभोक्ताओं पर होगा. एसबीआई बैंक से देश भर में बड़ी संख्या में लोग होम लोन और कार लोन के लिए अप्लाई करते हैं, इन लोगों पर ईएमआई का बोझ और भी बढ़ने वाला है. भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अगस्त महीने में अपनी मानक उधारी दरों को 50 आधार अंकों तक बढ़ाया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit