पंचकूला । बहुचर्चित मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष CBI कोर्ट में आज अंतिम सुनवाई हुई. अब इस केस की सुनवाई पूरी हो चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरुद्ध CBI कोर्ट में मानेसर जमीन स्कैंडल में आरोप साबित हो गया है. इस मामले में मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से CBI कोर्ट में पेश हुए थे, जबकि अन्य आरोपी कोर्ट में प्रत्यक्ष रूप से पेश हुए थे.
सामने आए पांच नए आरोपी
आज कोर्ट में इस मामले ने एक नया रुख मोड़ लिया. CBI कोर्ट ने मामले में पांच और नए आरोपी बनाएं. CBI कोर्ट ने सभी 5 नए आरोपियों को सम्मन जारी कर दिया है. इन पांच आरोपियों में धारय सिंह, सुरजीत सिंह, DR ढींगरा, राजीव अरोड़ा और कुलवंत सिंह लांबा शामिल है. वहीं CBI कोर्ट ने आरोपी सुदीप डिलो, जसवंत सिंह और ML तायल द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया गया है.
इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
CBI कोर्ट ने इन नए पांच आरोपियों को पेश होने के लिए अगली तारीख दे दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 दिसंबर को होनी है. CBI कोर्ट ने साफ कहा है कि अगली सुनवाई में इन नए पांच आरोपियों का पेश होना अनिवार्य है. अब इस मामले का फैसला इन पांचों नए आरोपियों के कोर्ट में पेश होने के बाद आरोप तय होने पर ही होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!