बीजेपी में जजपा के कार्यकर्ताओं की एंट्री से गरमाई हरियाणा की राजनीति, यहाँ पढ़े अपडेटस

चंडीगढ़ | गुरुग्राम में जननायक जनता पार्टी (JJP) के संस्थापक सदस्य और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विशेष सचिव महेश चौहान समेत जजपा के करीब 150 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसे राज्य के राजनीतिक गलियारों में सामान्य राजनीतिक घटनाक्रम नहीं माना जा रहा है. बीजेपी (BJP) की सहयोगी जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिस तरह से पार्टी में शामिल किया गया है उसे देखकर लगता है कि भविष्य में दोनों पार्टियों के बीच दूरियां घटने के बजाय और बढ़ेंगी. इस पूरी घटना का असर बीजेपी और जजपा के सियासी रिश्तों पर पड़ना तय है.

FotoJet 3

वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन को लेकर हरियाणा में राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है. गुरुग्राम में जेजेपी के करीब 150 कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद गठबंधन में तल्खी बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

बीजेपी ने कहा- जजपा के लोग हमारे कार्यकर्ताओं को भी ले जा रहे

बीजेपी का तर्क है कि जजपा भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल करती रही है इसलिए पार्टी ने जेजेपी कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कर कोई गलती नहीं की है. हालांकि, जेजेपी नेता बीजेपी के इस कदम से खुश नहीं हैं लेकिन वे महेश चौहान को जेजेपी का निष्कासित पदाधिकारी बताकर गठबंधन की गरिमा बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

महेश चौहान को बीजेपी ने लगाया गले

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार को गुरुग्राम में महेश चौहान समेत कई कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराया है. यह भी कहा गया है कि सब कुछ विचारधारा का विषय है. महेश चौहान समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जजपा की विचारधारा रास नहीं आई.

उन्होंने कहा कि वह भाजपा की विचारधारा का सम्मान करते हैं. ऐसे में सिर्फ जजपा ही नहीं बल्कि बीजेपी की विचारधारा का सम्मान करने वाला कोई भी व्यक्ति बीजेपी में शामिल हो सकता है. एक सवाल के जवाब में धनखड़ ने कहा कि ऐसे कई मौके आए हैं जब जेजेपी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाया है. तो अगर जेजेपी का कोई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होता है तो इसमें कुछ गलत नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

जजपा ने किया ये दावा

वहीं, जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि महेश कुमार को एक सितंबर को दुष्यंत चौटाला के सचिव पद से हटाकर सुरेश कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है. ऐसे लोगों का पार्टी में कोई काम नहीं है, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. यदि कोई अन्य पार्टी अपनी पार्टी में निष्कासित और अस्वीकृत व्यक्ति को शामिल करती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit