चरखी दादरी | हरियाणा के चरखी दादरी ज़िले के लोगों को अब बिजली की समस्या से निजात मिलने वाली है. बता दें कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बार- बार लगने वाले बिजली कटों की समस्या इस कदर हावी हो चुकी थी कि दोबारा बिजली आने के इंतजार में लोगों को घंटों बैठना पड़ता था. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अब शहर में 8 नए पावर हाउस स्थापित किए जाएंगे.
सबसे अहम शहर के 132 केवी पावर हाउस के साथ ही एक और 10 एमवीए का अतिरिक्त पावर हाउस बनाया जाएगा. इसके बाद शहर में बार- बार लोड की वजह से लगने वाले फाल्टों की समस्या से निजात मिलेगी. बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति होती रहें, इसके लिए जिले में 8 नए पावर हाउस बनाने को मंजूरी मिल गई है और अब इनके एस्टीमेट तैयार किए जाएंगे.
अधिकारी ने बताया कि एस्टीमेट मंजूर होने के बाद इन्हें स्थापित करने में छह महीने तक का समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि शहरी हों या फिर ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह ट्रांसफार्मरों पर लोड की शिकायत बनी रहती है जिसके चलते बार- बार फाल्ट हो रहें हैं. लेकिन बिजली उपभोक्ताओं की इस समस्या को दूर करने की दिशा में अब तैयारियां शुरू हो गई है.
बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि अकेले दादरी शहर का जिक्र करें तो यहां प्रतिदिन 70 से 80 फाल्टों की शिकायत आ रही है . इन्हें ठीक करने के लिए कर्मचारियों को पूरी लाइन को ही बंद करवाना पड़ता है. जब तक फाल्ट ठीक होता है तब तक दुकानदारों से लेकर अन्य प्रतिष्ठान के साथ- साथ आम जनता को बिजली कट से जूझना पड़ता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!