रविवार के दिन इन खास उपायों से प्रसन्न होंगे सूर्यदेव, फिर किसी काम मे नहीं आएगी अड़चन

ज्योतिष | हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करना काफी अच्छा माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. जिस व्यक्ति पर भी सूर्य देव की कृपा होती है उसे जीवन में खूब तरक्की मिलती है. यदि आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत स्थान पर हो तो आपको जीवन में सुख संपत्ति की प्राप्ति होती है.

Surya Dev

वहीं, दूसरी तरफ सूर्य कमजोर स्थिति में हो तो रातों-रात आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती है. यदि आप रविवार के दिन कुछ खास उपाय करें तो आप आसानी से सूर्य देव को प्रसन्न कर लेंगे. ऐसा करने से आपके किसी भी कार्य में बाधा नहीं आएगी और सभी कार्य समय पर पूरे होंगे. इन उपायों से कुंडली में सूर्य देव की स्थिति मजबूत होगी जिससे आपको जीवन में सुख संपत्ति और यश मिलेगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

इन उपायों से करें सूर्य देव को प्रसन्न

  • रविवार के दिन आपको सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और साफ स्वच्छ कपड़े पहन कर सूर्यदेव को अर्घ्य दे. इस दौरान आपको ओम सूर्याय नमः, ओम वासुदेवाय नमः, ओम आदित्य नमः आदि मंत्र का उच्चारण करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी परेशानियों को कम कर देते है.
  • हिंदू धर्म में देसी घी को काफी पवित्र माना जाता है इसीलिए रविवार के दिन घर के बाहर दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जरूर जलाए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
  • दान के लिए रविवार का दिन काफी अच्छा होता है. इस दिन सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए आप दूध, चावल और कपड़ों का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके किसी भी काम मे कभी अड़चन नहीं आएगी.
  • रविवार के दिन आपको मस्तक पर चंदन का तिलक अवश्य लगाना चाहिए. जब भी आप घर से बाहर निकले तो माथे पर तिलक लगाकर निकले. ऐसा करने से जिस कार्य के लिए आप निकलेंगे उसमें आपको अवश्य सफलता मिलेगी. साथ ही, रविवार के दिन लाल रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit