गुरुग्राम | सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए हरियाणा सरकार खुशखबरी लेकर आई है. कक्षा 9वीं व 11वीं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के वो विद्यार्थी जिनका स्कूल उनके घर से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है उनको हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल मुहैया कराई जाएगी. 20 सितंबर को लगने वाले जिला स्तरीय मेले में ये विद्यार्थी अपनी मनपसंद साइकिल खरीद सकेंगे. इस मेले का आयोजन गुरुग्राम के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में होगा.
इस साइकिल मेलें में जिलें के चारों खंडों के SC वर्ग के विद्यार्थी शामिल होंगे. शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल खरीद के लिए 3100 व 3300 रुपए निर्धारित किए गए हैं. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 9वीं व 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्र जिनके गांव में स्कूल नहीं है और उन्हें पढ़ने के लिए अपने गांव से दूर किसी दूसरे गांव में जाना पड़ता है उन छात्रों को साइकिलें मुहैया कराई जाएगी.
जिला स्तर पर लगने वाले इस मेले में ये छात्र अपनी मनपसंद साइकिल खरीद सकते हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 20 इंच की साइकिल के लिए 3100 रुपए व 22 इंची साइकिल के लिए 3300 रुपए निर्धारित किए हैं. शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित राशि से अधिक कीमत पर यदि कोई छात्र साइकिल खरीदता है तो बाकी राशि का भुगतान उसके परिजनों को करना पड़ेगा.
शिक्षा अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि आगामी 20 सितंबर को लगने वाले मेले के लिए साइकिल विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है. 9वीं व 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्र इस साइकिल मेलें में अपनी मनपसंद साइकिल खरीद कर अपना नाम दर्ज कराएंगे. इस साइकिल मेलें के आयोजन को लेकर चारों खंडों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी दे दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!