नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर, IGNOU से MBA करना हुआ और भी आसान

नई दिल्ली | MBA की डिग्री हासिल करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है. ग्रेजुएशन में किसी भी स्ट्रीम से 50% नंबर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से एमबीए कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होगी.

IGONU

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा. धर्मपाल ने बताया कि इग्नू की मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) सभी संभावित स्टूडेंट्स व नियोक्ताओं के लिए प्रसिद्ध है. हाल ही में इग्नू के एमबीए प्रोग्राम को एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि उद्योग के साथ- साथ रोजगार बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रबंधन संकाय ने एमबीए प्रोग्राम को पूरी तरह से पुनर्गठित किया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

डिस्टेंस व ऑनलाइन मोड दोनों आप्शन

निदेशक प्रभारी डॉ धर्मपाल ने कहा कि इग्नू 5 विशेषज्ञताओं में एमबीए करवाता है जिनमें मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, संचालन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन और सेवा प्रबंधन शामिल है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि दो साल और अधिकतम 4 साल है. कार्यक्रम सेमेस्टर वाइज होंगे और चार सेमेस्टर में प्रत्येक में 7 पाठ्यक्रम है. आप डिस्टेंस व ऑनलाइन मोड दोनों को चुन सकते हैं. कार्यक्रम के कुल क्रेडिट 116 हैं और एमबीए कोर्स की फीस 15500 रुपये प्रति सेमेस्टर होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

दो डिग्री के लिए अलग-अलग सेशन में लेना होगा दाखिला

डॉ धर्मपाल ने बताया कि इग्नू द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में एडमिशन की लास्ट डेट 9 सितंबर से बढ़ाकर 22 सितंबर कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अब कोई भी स्टूडेंट एक रेगुलर और एक दूरस्थ माध्यम से एक साथ दो डिग्री कर सकते है जिसके लिए उनको अलग- अलग सेशन में एडमिशन लेना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit