सांसद सुनीता दुग्गल की मेहनत लाई रंग, एक और सुपरफास्ट ट्रेन का नरवाना में होगा ठहराव

नरवाना | हरियाणा के जींद ज़िले को एक और नई ट्रेन की सौगात मिली है. बता दें कि अब से दिल्ली- भटिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ज़िले के नरवाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा. यह सुपरफास्ट ट्रेन नरवाना रेलवे स्टेशन पर पहली बार रुकी, जिसे सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सुनीता दुग्गल के प्रयासों की बदौलत दिल्ली- भटिंडा सुपरफास्ट ट्रेन का नरवाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने पर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है और इसके लिए वो सांसद महोदय का तहदिल से धन्यवाद करते हैं.

यह भी पढ़े -  3 करोड़ से फुली ऑटोमैटिक बनेगा हरियाणा का ये वीटा मिल्क प्लांट, उत्पादों की क्वालिटी में होगा जबरदस्त सुधार

RAIL TRAIN

बता दें कि इससे पहले शाम के समय नरवाना से दिल्ली के लिए कोई ट्रेन नहीं थी लेकिन अब दिल्ली- भटिंडा सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव होने से यात्रियों को राहत प्रदान हुई है. सांसद सुनीता दुग्गल ने दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करवाकर नरवाना की जनता को बड़ी सौगात दी है. इससे पहले भी नांदेड़ एक्सप्रेस का ठहराव करवा कर जनता की मांग पूरी की थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहीद सैनिक की बेटी की शादी में CRPF जवानों ने किया कन्यादान, पेश की अनोखी मिसाल

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव का सबसे ज्यादा फायदा व्यापार व शिक्षा जगत में मिलेगा. क्षेत्र के लोग कम किराए में रोहतक पीजीआई का सफर तय कर सकेंगे तो वहीं रोहतक के कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को भी इस ट्रेन के ठहराव का फायदा पहुंचेगा. इसके साथ ही, व्यापार के सिलसिले में दिल्ली आवागमन की सुविधा भी क्षेत्र के लोगों को मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिल्ली- भटिंडा रूट पर कल 4 घंटे नहीं दौड़ेगी ट्रेनें, सामने आई रद्द ट्रेनों की सूची

सांसद ने कहा कि नरवाना व आसपास के क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि दिल्ली भटिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का नरवाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाए. इस मामले को लेकर उन्होंने केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी जो काफी सकारात्मक रही थी. हमें उम्मीद थी कि केंद्र हमारी इस मांग को पूरा करेगा और आज हमें खुशी है कि क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं में इजाफा हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit