चंडीगढ़ | दिल्ली की केजरीवाल सरकार के एक फैसले ने हरियाणा रोड़वेज की मुश्किलें बढ़ा दी है. इस फैसले के अनुसार अब दिल्ली की सीमाओं में हरियाणा रोड़वेज की पुरानी बसें यानि BS-4 मॉडल वाली बसों के एक अक्टूबर से दिल्ली में प्रवेश करने पर बैन लगा दिया गया है. दिल्ली सरकार के इस फैसले से प्रतिदिन हजारों की संख्या में दिल्ली आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है.
बॉर्डर पर ही उतारें जाएंगे यात्री
अगर दिल्ली में इन बसों की एंट्री पर रोक लगती है तो जाहिर सी बात है. सवारियों को दिल्ली की सीमाओं पर उतारा जाएगा. ऐसे में दिल्ली में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा. जिससे उनकी जेब पर और अधिक बोझ पड़ेगा. यह फैसला दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण की वजह से लिया गया है.
विभाग की बढ़ी चिंता
बता दें कि सभी रोड़वेज डिपो से दिल्ली आवागमन करने वाली ज्यादातर बसें BS-4 मॉडल पर आधारित है. ऐसे में इन बसों की दिल्ली में एंट्री बैन होने से परिवहन विभाग के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गई है. हालांकि, इस बारे में हरियाणा परिवहन विभाग प्लानिंग कर रहा है. जानकारी मिल रही है कि रोड़वेज विभाग की ओर से दिल्ली सरकार से 31 मार्च 2023 तक BS-4 माडल इंजन की बसों की एंट्री के लिए अनुमति लेने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी
हरियाणा परिवहन विभाग के इस आग्रह को यदि दिल्ली सरकार स्वीकृति प्रदान नहीं करती है तो दिल्ली आवागमन करने वाले हजारों यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. यदि एक अक्टूबर से BS-4 इंजन की बसों की दिल्ली में एंट्री बैन होती है तो दिल्ली आवागमन करने वाले यात्रियों को ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा. जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!