नई दिल्ली | यदि आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप निवेश की शुरुआत करें. इसके लिए आपको बहुत अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप कुछ राशि हर महीने पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करके भी आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. अगर आप हमारे बताए गए तरीके से इन्वेस्ट करते हैं तो आप रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति बन जाएंगे.
इस योजना में निवेश करके बने करोड़पति
बता दे कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड लंबी अवधि के निवेश के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है. इसमें आपको काफी बढ़िया इंटरेस्ट मिलता है. पीपीएफ में आप 1 साल में डेढ़ लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं यानी कि आपको हर महीने 12,500 रुपये निवेश करने होंगे.
सरकार की तरफ से इस पर 7.1% की दर से सालाना ब्याज दिया जाता है. इसमें आप 15 साल तक निवेश कर सकते हैं इस हिसाब से हर महीने 12500 रूपये की राशि 15 सालों के बाद 40,68,209 रुपए हो जाएगी. इसमें आपका कुल निवेश 22.5 लाख रुपए और ब्याज 18 लाख 18 हजार 209 रुपये होता है.
इस प्रकार इकट्ठा करे एक करोड रुपए का फंड
- यदि आप मौजूदा समय में 30 साल के हैं और आप पीपीएफ में इन्वेस्ट करना शुरू कर रहे है.
- 12500 रूपये हर महीने 15 साल तक पीपीएफ में जमा करेंगे, तो आपके पास 15 साल बाद 40 लाख 68 हजार 209 रुपए इकट्ठा हो जाएंगे.
- अब आपको इन पैसों को निकलवाना नहीं है, आप पीपीएफ को 5- 5 साल की अवधि के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.
- इसी प्रकार 15 साल के बाद, 5 साल और निवेश करते जाइए यानी 20 साल के बाद आपकी यह रकम बढ़कर 66 लाख 58 हजार 288 रुपए हो जाएगी.
- इसी प्रकार, अगले 5 सालों के बाद आपकी यह रकम बढ़कर 1 करोड़ 03 लाख 08 हजार 015 रूपये हो जाएगी. इस प्रकार आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं. 55 साल की उम्र में ही आप करोड़पति बन जाएंगे.
- पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी 15 साल की होती है, 15 साल के बाद यदि आप चाहे तो इसे पांच -5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं.