इन शहरों में अमेजन 4 घंटे में करेगा सामान डिलीवर, नहीं देना पड़ेगा ज्यादा चार्ज

नई दिल्ली | अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के तहत बेहतरीन आफर चाहते हैं तो इस वक्त अमेजन (Amazon) अच्छा ऑफर दे रहा है. साथ ही, कंपनी कई शहरों में सेम डे डिलीवरी की सेवा भी मुहैया करा रही है ताकि कंपनी लोगों को जल्द-से-जल्द डिलीवरी दे सके. बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर सालाना ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो गई है.

fotojet 29

सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. इस बीच कंपनी ने भारत के 50 शहरों में अपनी ‘सेम-डे डिलीवरी’ सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इस सेवा के तहत आने वाले शहरों के प्राइम मेंबर्स तक प्रोडक्ट्स को सिर्फ चार घंटे के अंदर डिलीवर किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन ग्राहकों को चार घंटे में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, बुक्स, टॉयज, लग्जरी, स्पोर्ट्स, वीडियो गेम्स और पर्सनल केयर जैसे प्रॉडक्ट्स डिलीवर करेगी. गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल इस सेवा की शुरुआत की थी. उस वक्त कंपनी 14 शहरों में यह सुविधा मुहैया करा रही थी. हालांकि, अब यह सेवा देशभर के 50 शहरों में उपलब्ध होगी.

प्राइम मेंबर्स को मिलेगी सेवा

इस सेवा के शुरू होने से सूरत, मैसूर, मैंगलोर, भोपाल, नासिक, नेल्लोर, अनंतपुर, वारंगल, गाजियाबाद, फरीदाबाद और पटना जैसे शहरों में रहने वाले ग्राहकों को अब अपने उत्पाद प्राप्त करने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि यह नई सेवा केवल अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. उनका उत्पाद पहले की तरह बाकी ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा

इस सर्विस की खास बात यह है कि इसके लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा. यह सर्विस बिल्कुल फ्री है. आपको बता दें कि प्राइम सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहकों के पास पहले से ही एक दिन में फ्री डिलीवरी का विकल्प है. इसके तहत कंपनी अपने प्राइम मेंबर्स को एक दिन में प्रोडक्ट डिलीवर करती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

अमेज़न दिवस विकल्प

वैसे यह पहली बार नहीं है जब अमेजन ने अपने ग्राहकों को ऐसी सेवा की पेशकश की है. इससे पहले भी कंपनी ने अमेजन डे सेवा शुरू की थी. यह सेवा पिछले साल शुरू की गई थी. इसके तहत अमेजन अपने प्राइम मेंबर्स को प्रोडक्ट की डिलीवरी के लिए अपनी पसंद का दिन चुनने का विकल्प देता है यानी जिस दिन ग्राहक अपने उत्पाद को चाहता है कंपनी उसी दिन उत्पाद की डिलीवरी करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit