अब फोन चोरी होने पर नो टेंशन, इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं ट्रैक और ब्लॉक

नई दिल्ली | फोन चोरी या गुम होने की वजह से कई परेशानियां खड़ी हो जाती हैं क्योंकि इनमें कई ऐसे कांटेक्ट नंबर होते हैं जो फोन गुम होने के बाद हमेशा के लिए खो जाते हैं और वह कई बार इतने अधिक जरूरी होते हैं कि बाद में कांटेक्ट नंबर ना होने की वजह से परेशानी भी खड़ी हो जाती है. फोन में कई बार जरूरी फाइल भी होती हैं. मगर फोन गुम या चोरी हो जाने की वजह से यह सब एक साथ ही चली जाती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Mobile Phone 1

कई ऐसे फोटो और वीडियो होते हैं जो यादगार होते हैं जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कत सहनी पड़ती है क्योंकि फोन में ही गूगल पे, पेटीएम व्हाट्सएप आदि होते हैं. फोन चोरी होने के बाद डर बना रहता है कि कहीं कोई बैंक अकाउंट से पैसे ना निकाल ले. ऐसे में अब सरकार ने लोगों की समस्या को दूर करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. इसकी मदद से आप चोरी फोन को ट्रैक कर सकते हैं और ब्लॉक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पोर्टल पर आप इस तरह दर्ज करा सकते हैं शिकायत

  • सबसे पहले आपको फोन गुम या चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने को देनी होगी. उसके बाद, एफआईआर की कॉपी मिलेगी. वह आप अपने पास रख लें.
  • फिर आपको www.ceir.gov.in पर जाना होगा
  • पेज खुलने के उसके बाद ब्लॉक फोन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपको कई जानकारियां भरनी होंगी इसमें मोबाइल नंबर, आईएमईआई नंबर, डिवाइस मॉडल नंबर और किस जगह से आपका फोन गुम हुआ था. वह स्थान भरना पड़ेगा. साथ ही, तारीख भी भरें.
  • उसके बाद, एफआईआर की कॉपी भी अपलोड करें. फिर डिक्लेरेशन पर क्लिक करके सबमिट कर दें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit