रेवाड़ी में बनने वाले AIIMS को लेकर ताजा अपडेट आई सामने, 190 एकड़ जमीन की हुई रजिस्ट्री

रेवाड़ी | गुरुग्राम से बीजेपी सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज रेवाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने KLP College में आयोजित मोदी @2.o संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधन के दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी में बनने वाले AIIMS को लेकर जनता के साथ बड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को बहुत जल्द एम्स की सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

aiims

सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रेवाड़ी के माजरा में बनने जा रहे एम्स के लिए जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा होने वाला है. अधिग्रहण की जा रही 200 एकड़ जमीन में से 190 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री सरकार के नाम हो चुकी है. बाकी बची 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा देश का ऐसा तीसरा राज्य होगा जहां दो-दो एम्स होंगे. इस एम्स के बनने पर लोगों को इलाज के लिए दिल्ली, जयपुर की भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें अपने ही क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस एम्स के निर्माण को लेकर लंबे समय से संघर्ष जारी था और आखिरकार इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने में कामयाबी हासिल हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

वहीं, इंद्रजीत ने कहा कि पहले यह एम्स मनेठी गांव में बनना था लेकिन वहां जमीन न मिलने के चलते इस प्रोजेक्ट में देरी हुई. आखिरकार माजरा गांव के लोगों ने अपना दिल बड़ा करते हुए इस प्रोजेक्ट के लिए 200 एकड़ जमीन सरकार को दी जिसके चलते इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit