हरियाणा में इस दिन तक चलेगा बारिश का दौर, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

चंडीगढ़, Haryana Weather | लगातार पांच दिन से बरसात हो रही है जोकि थमने का नाम नहीं ले रही. मंगलवार से बारिश आरंभ हुई शुक्रवार और शनिवार को पूरे दिन रिमझिम बरसात होती रही. बारिश होने की वजह से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. वहीं, अब कारोबार पर भी प्रभाव पड़ने लगा है. रोजाना बारिश होने की वजह से नौकरी पर जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों के लिए आफत बन चुकी है.

barish

मौसम में शनिवार को दिनभर बदलाव देखने को मिला. सुबह के समय हल्की फुहार तो कभी तेज बाद वर्षा होने लगी. दिन के समय कई बार हल्की फुहार पड़ती रही और अचानक से बारिश तेज हो गई. पूरे दिन इसी तरह से मध्यम, तेज बरसात देखने को मिली. इससे तापमान में भी कमी आई. शनिवार को अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मानसूनी हवाओं की सक्रियता से राज्य में मानसूनी बारिश की कमी को 10% से सिर्फ 1% पर रह गई है. हरियाणा में इस वर्ष 2022 में दक्षिण पश्चिम मानसून 30 जून को प्रवेश किया तथा तब से लेकर 24 सितम्बर के दौरान हरियाणा राज्य में 422.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (426.5 मिलीमीटर) से केवल 1% कम दर्ज हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

8 जिलों में अब तक सामान्य से कम दर्ज हुई बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के बारिश के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के 14 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है परंतु, 8 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है. सब से कम बारिश वाले जिले अम्बाला (-51%), यमुनानगर (-35%), फरीदाबाद (-35%), सोनीपत (-12%),पंचकुला (-19%), रेवाड़ी (-12%), रोहतक (-5%),भिवानी (-18%) जिलों में दर्ज की गई है.

मौसम का पूर्वानुमान

बंगाल की तरफ से नमी वाली हवाओं तथा पंजाब के ऊपर एक साईक्लोनिक सरकुलेशन बनने से राज्य में पिछले तीन दिनों से राज्य में लगातार बारिश हो रही है. राज्य में ऐसा ही मौसम 25 सितम्बर तक बने रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी जिलों (पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं-कहीं हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश परंतु दक्षिण व पश्चिमी जिलों में दक्षिण क्षेत्र के जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी) में कहीं-कहीं बुंदाबांदी व हल्की बारिश की संभावना है. इस के बाद हरियाणा राज्य में आमतौर पर 26 सितम्बर से 28 सितंबर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit