नई दिल्ली, Post Office Schemes | यदि आप भी निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. जब भी आप निवेश के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले आपके मन में सुरक्षा को लेकर ख्याल आता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताएंगे जो एकदम सुरक्षित है और रिटर्न भी बढ़िया मिल रहा है. यदि आप कम समय में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अपने पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं. जानिए आप कैसे सिर्फ 3 साल में 10 लाख रूपये प्राप्त कर सकते हैं.
आज ही करे पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश
इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट अकाउंट खुलवाना होगा. इस अकाउंट में आपको एकमुश्त 8 लाख 50 हजार रूपये का निवेश करना होगा. इस पर 5.5% की दर से सालाना ब्याज मिलेगा. इस प्रकार 3 साल के बाद ही आपकी मैच्योरिटी पर 10 लाख रूपये हो जाएंगे.
आपको 3 साल में कुल 1 लाख 51 हजार रूपये का ब्याज मिलेगा. इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट या फिक्स डिपॉजिट अकाउंट ओपन करवाना होगा. इस स्कीम में आप हजार रुपये से भी निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई भी सीमा तय नहीं की गई है.
इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 10 साल से ज्यादा होनी चाहिए. बता दें कि नाबालिक बच्चे का खाता उसके माता-पिता की देखरेख में ही खोला जाएगा. आप इस स्कीम में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आपको पैसों की अचानक आवश्यकता पड़ती है तो आप इस स्कीम में से पैसे निकलवा सकते हैं.
बता दें कि निवेश के 6 महीने के अंदर आपको निकासी की परमिशन नहीं मिलती. वहीं, 6 महीने से 12 महीने के भीतर रकम की निकासी पर आपको सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!