CBSE Exam 2021: परीक्षाओं के ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड को लेकर बड़ा फैसला

नई दिल्ली ।  CBSE बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन पर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षाएं कब होगी, लेकिन अब सीबीएसई ने कयासों पर विराम लगाते हुए कहा है, कि परीक्षा तिथियों के विषय में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. बोर्ड द्वारा यह कहा गया है कि परीक्षाएं जब भी होंगी.

उसका आयोजन लिखित मोड में ही करवाया जाएगा. ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 10 दिसंबर को  एग्जाम का ऐलान हो सकता है.शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक स्टूडेंट के साथ इस दिन लाइव वेबिनार में जुड़ेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

CBSE

 परीक्षाओं के लिए विकल्पों की खोज की जा रही है

साथ ही प्रैक्टिकल के विषय को लेकर विकल्पों की तलाश की जा रही है.  हर साल नवंबर दिसंबर बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर तिथियों की घोषणा कर देता था. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अभी तक परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा नहीं की गई है.

बोर्ड द्वारा बुधवार को आधिकारिक बयान जारी करके बताया गया है,कि बोर्ड की परीक्षाओं के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसके लिए सभी हित धारकों से परामर्श की प्रक्रिया अभी तक चल रही है.बोर्ड द्वारा यह स्पष्ट किया गया जब भी परीक्षा आयोजित करवाई जाएंगी covid-19 के सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर ही आयोजित करवाई जाएंगी. और परीक्षा के लिखित मोड में ही आयोजित करवाई जाएंगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

 परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल बेहद जरूरी

हर साल जनवरी में प्रैक्टिकल आयोजित करवाई जाती थी. अबकी बार बोर्ड द्वारा विकल्पों की तलाश की जा रही है, कि किस तरह से प्रैक्टिकल आयोजित करवाई जाए. एग्जाम से पहले विद्यार्थियों का स्कूल में प्रैक्टिकल बहुत जरूरी है.

जिससे कि विद्यार्थियों की नॉलेज को परखा जा सके.इसी वजह से स्टूडेंट्स को लैब में प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला. हर साल जनवरी में बोर्ड क्लासेस के प्रैक्टिकल होते हैं. बोर्ड द्वारा जल्द ही इसकी सूचना जारी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit