हरियाणा में आज से NH-152 D पर चंडीगढ़ के लिए दौड़ेगी रोड़वेज बसें, दादरी और भिवानी से ये रहेगा टाइम-टेबल

चरखी दादरी | दक्षिण हरियाणा के लोगों का राजधानी चंडीगढ़ का सफर सुहाना और समय की बचत के साथ शुरू होने जा रहा है. अब चरखी दादरी और भिवानी से चंडीगढ़ का सफर मात्र साढ़े 4 घंटे में तय होगा. इसके लिए चरखी दादरी डिपो द्वारा NH-152 D पर चंडीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है. यह बस सेवा आज यानि मंगलवार सुबह 5 बजे से शुरू हो गई है.

Haryana Roadways

ऐसे में जिन यात्रियों को दादरी से चंडीगढ़ जाना है वो सीधे दादरी बस स्टैंड से इस बस में सवार हो सकेंगे और जिन यात्रियों को भिवानी से इस बस में सवार होना है, उन्हें खैरडी मोड़ पहुंचना होगा. ध्यान रहे कि भिवानी के यात्रियों को इस बस को पकड़ने के लिए सवा 5 बजे तक खैरडी मोड़ पहुंचना होगा.

यह भी पढ़े -  फिर सुर्खियों में छाया हरियाणा की दंगल गर्ल का गांव, बेटों की तरह 2 बेटियों की निकाली घुड़चढ़ी

सुबह 5 बजे रवाना होगी बस

दादरी रोड़वेज डिपो के महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बताया कि मंगलवार से बस स्टैंड से सुबह 5 बजे चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अब दादरी से रोड़वेज बसें NH-152 D पर सीधे चंडीगढ़ का सफर तय करेगी. यह बस दादरी से सावड़, सांजरवास व बौंद होते हुए खैरड़ी मोड़ से NH-152 D पर चलकर चंडीगढ़ पहुंचेगी.

वहीं, चंडीगढ़ से शाम 4 बजकर 40 मिनट पर चलकर यह बस इसी रुट से वापस दादरी बस स्टैंड पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि दादरी डिपो की बस नारनौल से चलकर शाम 7 बजकर 50 मिनट पर समसपुर जलेबी चौक पहुंचेगी. यह बस सीधे चंडीगढ़ का सफर तय करेगी. वहीं डिपो से अन्य बसों के संचालन हेतु समय-सारणी तैयार की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

3 घंटे की होगी बचत

बता दें कि इन जिलों से NH-152 D से होकर चंडीगढ़ जाने वाली रोड़वेज बसें मात्र साढ़े 4 घंटे में चंडीगढ़ का सफर तय करेगी. इस हिसाब से यात्रियों को लगभग तीन घंटे की बचत होगी क्योंकि अगर यात्री रोहतक, पानीपत,करनाल और कुरुक्षेत्र के रास्ते चंडीगढ़ जाते हैं तो उन्हें सात से आठ घंटे का समय लगता है. इस रूट पर बसों को शहरों से होकर गुजरना पड़ता है जबकि NH-152 D पर बसें बिना किसी रुकावट के एक रफ्तार से दौड़ेगी.

यह भी पढ़े -  फिर सुर्खियों में छाया हरियाणा की दंगल गर्ल का गांव, बेटों की तरह 2 बेटियों की निकाली घुड़चढ़ी

वहीं, इस हाइवे पर सिर्फ चढ़ते समय ही टोल नाका होगा जबकि पूराने रूट पर बसों को कई जगहों पर टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है जिसके चलते भी समय अधिक लगता था. रोड़वेज जीएम ने कहा कि इस रूट पर बसें चलने से जहां यात्रियों को समय की बचत होगी तो वहीं रोड़वेज को डीजल की बचत होगी. उन्होंने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वो इस बस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ताकि कम समय में चंडीगढ़ पहुंचा जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit