Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर बढ़ेगा तापमान, पढ़ें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | जिले में बारिश की गतिविधियां एकदम समाप्त हो चुकी हैं. धूप निकलने के कारण तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो रही है. जिस कारण गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अपना ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में तापमान बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. कहीं एक जगह पर हल्की बादलबाई और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है.

garmi weather mausam

हरियाणा में इस वर्ष 2022 में दक्षिण पश्चिम मानसून 30 जून के प्रवेश से लेकर 27 सितम्बर के दौरान हरियाणा राज्य में 465.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (429.3 मिलीमीटर) से 8% ज्यादा दर्ज हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के बारिश के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा के 15 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. परंतु 7 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है. सब से कम बारिश वाले जिले अम्बाला (-42%), फरीदाबाद (-33%),यमुनानगर (-29%), भिवानी (-14%), सोनीपत (-12%), पंचकुला (-11%), रेवाड़ी (-7%), जिलों में दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मानसून की वापिसी की परिस्थितियां हरियाणा राज्य से अगले चार-पांच दिनों में बनने की संभावना बन रही है. इस दौरान राज्य में पश्चिमी खुश्क हवाएं चलने तथा वातावरण में नमी में कमी आने की संभावना बन रही है. हरियाणा राज्य में एक अक्तूबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. परंतु वातावरण में नमी की उपलब्धता होने तथा सूर्य की चमक बढ़ने से तापमान में बढ़ोतरी होने से बीच बीच में कुछ एक स्थानों पर आंशिक बादलवाई तथा गरजचमक भी संभावित है. इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार हैं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

राज्य में बारिश की गतिविधियां थमने के बाद फिर से गर्मी का एहसास होने लगा है. कई जगह पर तापमान 33 डिग्री के आसपास भी दर्ज किया गया. इस वजह से दोबारा से फिर वही स्थिति पहुंच चुकी है. बरसात होने से पहले सितंबर महीने में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहा करता था. मगर बरसात के बाद कुछ समय तक 30 डिग्री के आसपास के दर्ज किया गया था. उसके बाद दोबारा से तापमान बढ़ने के कारण गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit