HSSC का रिजल्ट को लेकर नया फैसला, अब 48 घंटों के भीतर जारी होगा भर्ती का डिटेल्ड रिजल्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से एक फैसला लिया गया है जिसके अनुसार भर्ती का अंतिम परिणाम जारी करने के 48 घंटे के अंदर ही विस्तृत परिणाम (डिटेल्ड रिजल्ट) भी जारी किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ है उन्हें सूची से बाहर होने का कारण बताया जाएगा. अभ्यर्थियों की संतुष्टि, अदालतों में बढ़ते केसों से बचने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने यह निर्णय लिया है.

HSSC

48 घंटे में जारी होगा डीटेल्ड रिजल्ट

अभी चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के अंक, सामाजिक आर्थिक आधार के अंक की डिटेल ही साझा की जाती थी लेकिन फेल अभ्यर्थियों को यह जानकारी नहीं मिलती थी. ऐसे अभ्यर्थियों के रोल नंबर के आगे नॉट एलिजिबल या फेल लिख जाता था. अब सूची से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम जारी होने के 48 घंटे में उनके सूची से बाहर होने का कारण बताया जाएगा. अंकों समेत कट ऑफ की पूरी जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

विस्तृत परिणाम के लिए करनी पड़ती है बहुत भागदौड़

फिलहाल हरियाणा में भर्तियों के विस्तृत परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों को काफी इधर-उधर घूमना पड़ता है. आरटीआई लगानी पड़ती है या फिर अदालत का दरवाजे पर जाना पड़ता है. आयोग कई-कई माह और साल तक भर्तियों के विस्तृत परिणाम नहीं देता. उदाहरण के तौर पर हेवी व्हीकल ड्राइवर की भर्ती का परिणाम मार्च 2018 घोषित किया गया जबकि इस भर्ती का विस्तृत परिणाम मई 2021 में जारी हुआ. कई भर्तियों के विस्तृत परिणाम संबंधी मामले हाईकोर्ट में चल रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

हर भर्ती में चयनित सूची के साथ-साथ वेटिंग लिस्ट में तैयार की जाती है. परिणाम जारी होने के एक साल तक अगर चयनित सूची में से नियुक्ति नहीं लेता है, कागजों में कमी पाई जाती है या किसी की मृत्यु हो जाती है तो वेटिंग वालों को नियुक्ति के लिए आमंत्रित किया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit