नितिन गडकरी ने किया EV चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन, मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

नई दिल्ली | पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के चलते देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. केन्द्र सरकार इलेक्ट्रिक हाइवे का निर्माण कर रही है तो वहीं, अब केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कॉन्सेप्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन का अनावरण कर दिया है. जिसके बाद उम्मीदें जगी है कि दुनिया का सबसे बड़े इलेक्ट्रिक हाइवे का निर्माण कार्य बहुत जल्द पूरा होने वाला है. गडकरी ने ईवी चार्जिंग स्टेशन के कॉन्सेप्ट का खुलासा किया जिसे नेशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल (NHEV) द्वारा बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

charging point

चार्जिंग स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं

NHEV द्वारा बनाए गए ईवी चार्जिंग स्टेशन पर कई तरह की एडवांस सुविधाएं उपलब्ध होगी. इस स्टेशन पर जहां यात्री अपनी गाड़ी चार्ज कर सकेंगे तो वहीं, इस चार्जिंग स्टेशन के अंदर खाने के लिए फूड कोर्ट, वॉशरूम, एटीएम, कॉन्फ्रेंस रूम, मां और बच्चे का कमरा, 2 व्हीलर ईवी शोरूम, बैटरी स्वाइपिंग मशीन आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ईवी चार्जिंग कॉन्सेप्ट का उद्देश्य देश में पारम्परिक पेट्रोल पंपों के मौजूदा मॉडलों की फिर से कल्पना करना और उनमें बदलाव लाना है. आमतौर पर पेट्रोल पंप पर हमें गाड़ी में ईंधन डलवाते समय मात्र कुछ ही मिनट का समय लगता है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज होने में अधिक समय लगेगा. ऐसे में कोशिश है कि चार्जिंग में लगने वाले इस समय का लोग सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

यहां तक कि इन स्टेशनों पर आपको कॉन्फ्रेंस रूम की सुविधा भी मिलेगी जहां आप मीटिंग भी कर सकते हैं. यह कॉन्सेप्ट उस मार्ग के साथ व्यापार को भी बढ़ावा देगी जहां ये आधुनिक चार्जिंग स्टेशन आएंगे. बता दें कि नितिन गडकरी ने बताया कि हम NHEV के सहयोग से देशभर में 5 हजार किलोमीटर के हाइवे को इलेक्ट्रिक हाइवे में बदलने की तैयारी कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit