हरियाणा सरकार ने धान की फसल खरीद के लिए हर जिले में इंचार्ज नियुक्त, यहाँ देखें लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में धान की खरीद जल्द होने वाली है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने धान की फसल की सुचारू खरीद के लिए 23 प्रशासनिक सचिवों को एक अक्टूबर से खरीद शुरू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने उन्हें जिला प्रभारी नियुक्त किया है. ये अधिकारी जिलों की मंडियों का दौरा करेंगे और वहां की तैयारियों पर नजर रखेंगे.

fotojet 16

एमएसपी पर खरीदेंगे फसल

धान की खरीद एमएसपी पर हो रही है या नहीं, इसकी निगरानी जिला प्रभारी करेंगे. मंडियों में धान के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने के लिए पिछले वर्ष का गेहूं भी उठाएंगे. मंडी समितियों व राज्य खरीद एजेंसियों के पास नमी मीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

दैनिक धान उठाया जाएगा

जिला प्रभारी इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि मंडियों में प्रतिदिन धान की उठान हो, जिससे ताजा धान के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके. पिछले 4-5 दिनों के एच रजिस्टर की भी जांच की जाएगी कि, क्या इसमें सभी धान की आवक का किस्मवार विवरण दर्ज है और क्या इसे उचित सफाई के बाद बेचा गया है. खरीदे गए धान और खरीद के लिए तैयार धान में नमी की मात्रा की भी जांच करेंगे, ताकि किसानों और खरीद एजेंसियों के बीच कोई विवाद न हो.

मूलभूत सुविधाओं का रखेंगे ख्याल 

जिला प्रभारी मंडियों में पक्के फर्श, बिजली, पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे. हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा मक्का की खरीद के लिए मंडियों में ड्रायर की व्यवस्था की जाएगी. इस गतिविधि पर प्रभारी की पैनी नजर रहेगी. किसानों की शिकायतों के निवारण के लिए मंडियों में विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए जाएंगे. राज्य सरकार आई-फार्म की स्वीकृति की तारीख से 72 घंटे के भीतर किसानों को उनके खातों में भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

रेवाड़ी से वीरेंद्र सिंह कुंडू

वीरेंद्र सिंह कुंडू को रेवाड़ी जिला प्रभारी बनाया गया है. एसएन राय को हिसार, डॉ. महावीर सिंह को झज्जर, सुधीर राजपाल से पलवल, डॉ. सुमिता मिश्रा अंबाला, अंकुर गुप्ता सोनीपत, अनुराग रस्तोगी को गुरुग्राम, आरएस वुंडरू को महेंद्रगढ़, आनंद मोहन शरण को पंचकूला और डॉ. अशोक खेमका को नूंह जिला सौंपा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

करनाल से राजीव रंजन

विनीत गर्ग को फतेहाबाद, अनिल मलिक को फरीदाबाद, जी अनुपमा को कुरुक्षेत्र, एके सिंह को पानीपत, अरुण कुमार गुप्ता को यमुनानगर, विजेंद्र कुमार को सिरसा, डी सुरेश को चरखी दादरी, राजीव रंजन को करनाल, पंकज अग्रवाल को भिवानी, पंकज यादव को कैथल, विकास गुप्ता को रोहतक और विजय सिंह दहिया को जींद जिला सौंपा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit