नई दिल्ली | भारत में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है, इसके बिना आप कोई भी सरकारी और गैर सरकारी कार्य नहीं कर सकते. अब आधार कार्ड यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. ग्राहकों के लिए आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से जारी किए जाते हैं. अक्सर संस्था की तरफ से ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं पेश की जाती है. बता दें कि यूआईडीएआई ने इसरो और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर भुवन आधार पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के जरिए यूजर्स अब अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता आसानी से कर पाएंगे.
आधार कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खबर
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इसरो के साथ मिलकर लोकेशन ट्रैक करने के लिए एक डील की है. अब आपको अपने घर के आस-पास के आधार केंद्रों का आसानी से पता लग जाएगा. इसरो, यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के समझौते के अनुसार देश के किसी भी इलाके में बैठा आदमी अपने आसपास के आधार केंद्रों का पता कर सकता है. आधार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस समझौते के बारे में जानकारी दी.
आधार कार्ड की लोकेशन प्राप्त करने के लिए NRSC, ISRO और UIDAI ने मिलकर भुवन आधार पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल में 3 फीचर्स होंगे जिसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसके जरिए आपको आधार सेंटर की जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी.
ऐसे पता करें लोकेशन
- इसके लिए आपको सबसे पहले bhuvan.nrsc. gov.in/aadhaar/ पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके बाद अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए सेंटर Near by ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां पर आपको आधार केंद्र की लोकेशन मिल जाएगी.
- इसके अलावा आप Search by आधार सेवा केंद्र पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- यहां पर आप आधार केंद्र का नाम एंटर करें और फिर केंद्रों की जानकारी आपको मिल जाएगी.
- आप चाहे तो पिनकोड के जरिए भी अपने आसपास के आधार केंद्रों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.