भिवानी | हरियाणा बोर्ड (HBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की री अपीयर परीक्षाएं 29 सितंबर यानि आज से शुरू हो रही है. इसके अनुसार, पहले दिन, 29 सितंबर, 2022 को सीनियर सेकेंडरी के लिए ज्योग्राफी की परीक्षा होगी. वहीं, सेकेंडरी कक्षा के लिए इस दिन गणित विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरे दिन यानि 30 सितंबर को सीनियर सेकेंडरी के लिए Home Science, जबकि सेकेंडरी कक्षा के लिए पंजाबी विषय की परीक्षा होगी.
बता दें कि कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए प्रदेशभर के 44 परीक्षा केंद्रों पर 30,854 छात्र परीक्षा देंगे. 17 अक्टूबर तक चलने वाली परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक होगा. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 21 सितंबर को ही अपलोड कर दिए गए थे.
कुछ समय पहले परीक्षा के लिए जारी हुए टाइम टेबल में बोर्ड द्वारा छात्रों के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को ध्यान रखना होगा कि वे अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें. इसके अलावा कोविड गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना होगा. उधर परीक्षाएं नकल रहित करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू करने के आदेश दिए गए हैं.
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में 5 या इससे अधिक लोगों के इक्ट्ठा होने तथा किसी प्रकार का हथियार लेकर जाने पर पाबंदी रहेगी. परीक्षा के दौरान दोपहर डेढ़ से शाम 5 बजे तक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद करने के आदेश जारी किए हैं. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इन परीक्षाओं के सफल आयोजन करवाने को लेकर सभी जिला उपायुक्त को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!