विकास के नए आयाम लिखेगा हरियाणा, डोमेस्टिक एयरपोर्ट और रैपिड मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट जल्द होंगे पूरे

चंडीगढ़ | सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा की गठबंधन सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करने जा रही है. बता दें कि हरियाणा के लोगों को बहुत जल्द दो बड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने जा रही है. हरियाणा में एयरपोर्ट और रैपिड मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स पर बहुत जल्द काम शुरू होने जा रहा है. हरियाणा सरकार की कवायद पर रक्षा और रेलवे विभाग ने इन प्रोजेक्ट्स पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है.

Metro Rail Image

20 एकड़ भूमि की गई चिह्नित

बता दें कि हरियाणा के अंबाला जिले में डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सुविधा शुरू होने वाली है. इस टर्मिनल के लिए लगभग 20 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है. सेना ने यह जमीन एयरफोर्स के नाम ट्रांसफर कर दी हैं तो वहीं, केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय द्वारा भी स्‍वीकृति प्रदान कर दी गई है. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

फिलहाल, यहां पर अस्थाई टर्मिनल का निर्माण कर हवाई यात्रा शुरू की जाएगी. शुरुआत में यहां से जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी. एयरपोर्ट के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. उन्होंने निर्देश दिए थे कि हवाई यात्रा के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करें ताकि जनता को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

रैपिड रेल का सपना होगा पूरा

नई दिल्ली से करनाल के बीच रैपिड मेट्रो प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज हो गई है. इस प्रोजेक्ट को रेलवे मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है. हाइवे किनारे से मेट्रो चलेगी और नई दिल्ली से करनाल के बीच 17 रेलवे स्टेशन होंगे. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर दिल्ली से करनाल की दूरी 1 घंटे में तय की जा सकेगी. लोगों को ट्रेन के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा. हर 6 से 10 मिनट के बीच में ट्रेन स्टेशन पर उपलब्ध होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit