भारत की T20 World Cup जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका, सबसे घातक गेंदबाज चोट की वजह से हुआ बाहर

स्पोर्ट्स | आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 World Cup जीतने की उम्मीद लगाए बैठे भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं. बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर बीसीसीआई का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

Jasprit Bumrah

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लगी चोट गंभीर है और वो क्रिकेट मैदान से लगभग 6 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ T 20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की थी. कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए T20 मुकाबले में भी बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे तो माना जा रहा था कि बुमराह चोट से पूरी तरह उभरे नही है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

कमर में तकलीफ की वजह से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं. इससे पहले रविन्द्र जडेजा और फिर दीपक हुड्डा चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. ऐसे में इन प्रमुख खिलाड़ियों की चोट ने टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है. खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के सबसे बेस्ट गेंदबाजों में होती है और वो भारत की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों के सबसे प्रमुख हथियार थे.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सुर्य कुमार यादव, दिनेश कार्तिक,रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या,आर अश्विन,अक्षर पटेल, यजुर्वेदर चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार

Standby खिलाड़ी

रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी,दीपक चाहर,श्रेयस अय्यर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit