हरियाणा के इस शहर में 30 हजार लोग जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में जुटे, घरों से लेकर दुकानों तक भरा पानी

फतेहाबाद | हालिया दिनों में हरियाणा में हुई लगातार बारिश ने आमजन की जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित किया है. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना शहर में हालात ऐसे बने हुए हैं कि 30 हजार लोग जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. शहर के ज्यादातर वार्डों में 5 फीट तक पानी जमा हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं.

Jalbharav Barish Monsoon
प्रतीकात्मक फोटो

जिन इलाकों में पानी भरा हैं वहां बिजली व पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. इसके चलते हजारों परिवारों को अपना घर छोड़ने की नौबत आ गई है और मजबूरी में उन्हें अपने रिश्तेदारों या धर्मशालाओं में शरण लेनी पड़ रही है. जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई राहत की कोशिश नाकाम साबित हो रही है. हालांकि,प्रशासन ने दावा करते हुए कहा है कि दो दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे.

चरमराई शहर की व्यवस्था

शहर में एक ही दिन में हुई 493 बारिश की वजह से भूना शहर की व्यवस्था चरमरा गई है. मॉडल टाउन जैसे पॉश इलाके में गलियों से लेकर घरों में पांच फीट तक पानी जमा हो गया है. वहीं, बिजली व पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों की समस्या और बढ़ गई है. जलभराव से संकट के बीच लोगों को खाने पीने की चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

हिसार रोड में छोड़ा जा रहा पानी

शहर में जमा पानी को बाहर निकालने के लिए एसटीपी व चंद्रावल नहर के बाद अब हिसार रोड़ पर पानी निकालना शुरू कर दिया गया है. शहर में ड्रेन के माध्यम से चंद्रावल नहर व एसटीपी तक पानी जा रहा है. वहीं, हिसार रोड पर भी नहर में पाइप क माध्यम से पानी छोड़ा जा रहा है. शहर में प्रशासन ने 16 इलेक्ट्रिक व डीजल पंप सेट लगाए हैं.

फतेहाबाद डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि भूना शहर में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत पहुंचाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं. पानी की निकासी के लिए 16 पंपसेट दिन- रात चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि मदद के लिए हर रोज 100 के करीब फोन आ रहे हैं और लोगों को राशन, भोजन, दूूध व पानी भेजा जा रहा है.

5 गांवों के ग्रामीण बने मसीहा

भूना शहर में बाढ़ग्रस्त इलाकों में भोजन पहुंचाने के लिए गांव ढाणी गोपाल, ढाणी सांचला, खासा पठाना, ढाणी भोजराज व सिंथला गांव के लोग मसीहा बनकर प्रकट हो रहें हैं. इन गांवों के ग्रामीण पिछले तीन दिनों से लोगों के लिए भोजन, लस्सी, दूध व पानी का इंतजाम कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit