Airport जैसा चमकेगा हिंदुस्तान का ये रेलवे स्टेशन, बदले लुक के साथ मिलेगी ये आधुनिक सुविधाएं

नई दिल्ली | देशवासियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. बता दें कि हाल ही में हुई मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में देश के 3 प्रमुख रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर रि-डेवलपमेंट करने की परियोजना को हरी झंडी दिखा दी है. मोदी सरकार ने नई दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई सीएसएमटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के भारतीय रेलवे के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस परियोजना पर लगभग 10,000 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

Railway Station

रेल मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की बदलने वाली तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जो लोगों के मन को लुभा रही है. दिल्ली रेलवे स्टेशन इस डिजाइन से बनने के बाद हिंदुस्तान का सबसे बड़ा और सबसे मॉडर्न स्टेशन बन जाएगा. रेलवे स्टेशन के नए डिजाइन पर इस साल के आखिर तक काम शुरू होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

बनेंगे 7 फ्लाईओवर

नई परियोजना के तहत रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए 7 नए फ्लाईओवर बनाएं जाएंगे. इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आवागमन करने वाले यात्रियों को स्टेशन से काफी दूर से ही अलग रास्ता हो जाएगा. स्टेशन के अजमेरी गेट साइड में 51 बसों की पार्किंग की व्यवस्था होगी जबकि पहाड़गंज साइड में 40 बसों के हॉल्ट एंड गो की सुविधा दी जाएगी. स्टेशन पर मल्टीलेवल पार्किंग होगी जिसमें डेढ़ हजार गाड़ियां खड़ी की जा सकेगी. स्टेशन पर हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. यही नहीं, वेस्ट मैनेजमेंट के लिए दो एसटीपी प्लांट भी लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कैसे बदलेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का लुक

हर रोज लगभग 4.5 लाख लोगों की भीड़ को झेलने वाले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिलहाल यात्रियों को ट्रैफिक जाम के बीच स्टेशन पर पहुंचना पड़ता हैं और उन्हें प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए सामान के साथ सीढ़ियों से उतरना पड़ता है. नई प्लानिंग के तहत रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को एलिवेटिड रोड से जोड़ा जाएगा. इस तरह से स्टेशन पर एंट्री ऊपर से ही हो जाएगी और निकलने का रास्ता नीचे से होगा. इसी तरह पैसेंजर सीधे कॉनकोर्स एरिया में पहुंचेंगे और वहां इंतजार करेंगे. जैसे ही उनकी ट्रेन प्लैटफॉर्म पर आएगी, वे कॉनकोर्स से उतरकर प्लैटफॉर्म पर जा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

एयरपोर्ट जैसा होगा नजारा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को रि-डेवलपमेंट करने की योजना इस तरह से बनाई गई है कि जब इस पर अमल होगा तो स्टेशन का नजारा किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कम नहीं होगा. एयरपोर्ट की तरह ही स्टेशन पर न सिर्फ एंट्री और एग्जिट अलग-अलग होंगी बल्कि स्टेशन के बाहरी हिस्सों में लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी. दो चरणों में शुरू हो रहें इस प्रोजेक्ट में पहले चरण में 1.38 मिलियन वर्ग मीटर एरिया और दूसरे में 1.16 मिलियन वर्ग मीटर एरिया डिवेलप किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit