Haryana Weather: हरियाणा में मानसून की हुई विदाई, यहाँ पढ़े अब आगे कैसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में लगातार तापमान बढ़ने की वजह से अब फिर से गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. लगातार पांच दिन बरसात देखने के बाद अब बारिश का दौर भी थम चुका है. यह कहा जा सकता है कि हरियाणा में मानसून की लगभग विदाई हो चुकी है. इसके साथ ही अब 4 अक्टूबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, राज्य में मानसून सीजन में सामान्य से 8 फीसदी अधिक बारिश हुई है. 6 जिलों में सामान्य से कम और 16 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई.

BADALMOUSAMCLOUD

मौसम विज्ञानी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों से मानसून विदा हो चुका है. आने वाले एक-दो दिनों में पूरे मैदानी राज्यों से विदाई होगी. इस साल मानसून की गतिविधियों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस साल 30 जून को राज्य में मानसून अपने निर्धारित समय पर सक्रिय हो गया.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

जुलाई के महीने में, राज्य में लगातार मानसून की गतिविधियां दर्ज की गई क्योंकि इस अवधि के दौरान मानसूनी हवाएं बंगाल की खाड़ी के ऊपर से राज्य में पहुंचती रही. अगस्त और सितंबर में राज्य में ज्यादातर समय मानसून की गतिविधियां नदारद रही और इस दौरान छिटपुट बारिश देखने को मिली.

इसका कारण यह था कि बंगाल की खाड़ी में बना अधिकांश निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की ओर बना रहा. हालांकि, 21 से 23 सितंबर के दौरान बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में मानसूनी हवाओं के आने के कारण यहां भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई, जिससे मानसून की बारिश सामान्य से अधिक दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

29 सितंबर तक राज्य में 465.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान 430.1 मिमी सामान्य बारिश दर्ज की गई है. गुरुवार को मानसून की वापसी रेखा जम्मू, ऊना, चंडीगढ़, करनाल, बागपत, दिल्ली, अलवर, जोधपुर, बाड़मेर और नलिया से गुजर रही है.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

राज्य में 4 अक्टूबर तक मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही सूरज की तेज और गर्म किरणें पूरे क्षेत्र में मौसम को गर्म कर देगी. गुजरात और राजस्थान पर एक एंटी-साइक्लोन चल रहा है, जिससे पश्चिमी शुष्क हवाएं राज्य पर हावी होगी और तापमान में वृद्धि होगी.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

इसके अलावा एक चक्रवाती तूफान इस समय वियतनाम पहुंच चुका है. यह तूफान 1 अक्टूबर को उत्तर बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा. इसके बाद इसके 3 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराकर झारखंड, उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है.

इसके कारण 3 से 10 अक्टूबर के बीच पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. हरियाणा और एनसीआर के पूर्वी हिस्से में 5 से 10 अक्टूबर के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बाकी हरियाणा में छिटपुट बारिश की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit