किसानों के लिए सोना बनी धान और कपास, पिछले साल के मुकाबले मिल रहा ज्यादा भाव

जींद | किसानों के लिए इस सीजन 1509 धान और कपास की फसल सोना साबित हो रही है. भले ही इस बार पैदावार इतनी अच्छी न रही हो लेकिन ऊंचा भाव मिलने से कुछ हद तक इस नुकसान की भरपाई हो रही है. इन फसलों के जो भाव किसानों को मिल रहें हैं, वो बीते साल से कही ज्यादा है जिसकी खुशी किसानों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है.

kapas

ये हैं ताजा भाव

1509 धान की किस्म किसानों की बल्ले-बल्ले करवा रही है. 28 सितंबर को 1509 धान उचाना मंडी में 3740 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका. बीते साल इन दिनों यही भाव 2043 रुपए प्रति क्विंटल तक था. इस बार बीते साल से ज्यादा भाव किसानों को प्राइवेट बोली पर मिल रहा है. ऐसे में जो भाव किसानों को मिल रहा है वो पिछले साल से कही अधिक है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

कपास के भाव भी अधिक

1509 धान के साथ-साथ इस बार कपास की फसल भी किसानों के लिए फायदे का सौदा बन रही है. हालांकि, इस बार कपास उत्पादन में गिरावट देखने को मिलेगी क्योंकि ज्यादा बारिश होने से खेतों में हुए जलभराव की वजह से कपास की फसल में खासा नुकसान पहुंचा है. किसानों को कपास का भाव 8812 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है जबकि पिछले साल यही भाव 6905 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

किसानों में खुशी का माहौल

किसानों का कहना है कि 1509 धान और कपास का सीजन की शुरुआत से ही अच्छा भाव मिल रहा है. इस बार बेशक इन फसलों का उत्पादन कम हो लेकिन ऊंचा भाव मिलने से इस नुकसान की भरपाई हो सकेगी. मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि आने वाले दिनों में भाव में और अधिक तेजी दर्ज हो सकती है. बीते साल से इस बार किसानों को कहीं अधिक भाव मिल रहा है जिसका फायदा किसानों को मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit