रेलवे ने जारी किया रामायण यात्रा का शेड्यूल, इन धार्मिक स्थलों पर जाएगी ट्रेन

नई दिल्ली | रेलवे एक बार फिर से यात्रियों को एक बड़ा तोहफा देने वाला है. रेलवे की तरफ से यात्रियों को रामायण यात्रा करने का मौका दिया जा रहा है. यदि आप भी यह यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आज की इस खबर में सारी जानकारियां देख लें. रेलवे की तरफ से इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी दी कि यह यात्रा पूरे 18 दिनों तक चलेगी. हम आपको बताएंगे कि इस यात्रा में आपको कहां-कहां जाने का मौका मिलेगा और कितने रुपए खर्च होंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के बुजुर्गों की हुई मौज, सरकार ने फिर से शुरू कर दी 2500 रुपए की पेंशन

Indian Railway

कहां-कहां जाएगी रामायण यात्रा

पैकेज – 17 रात / 18 दिन का होगा

टूर की तारीख – 18 नवंबर 2022

क्लास – 3 एसी

टूर सर्किट – दिल्ली-अयोध्या-जनकपुर-सीतामढ़ी-बक्सर-वाराणसी-प्रयागराज-चित्रकूट-नासिक-हम्पी-रामेश्वरम-भद्राचलम-दिल्ली

बोर्डिंग प्वाइंट – दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जं.

डीबोर्डिंग प्वाइंट – वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा कैंट, मथुरा जं, दिल्ली सफदरजंग

इतने रुपए होंगे खर्च

यदि इसमें खर्च की बात की जाए तो आपको दो क्लास मिलेंगे. जिनमें से एक कंफर्ट क्लास, तो दूसरा सुपीरियर क्लास होगा. दोनों ही क्लास का किराया भी अलग-अलग है. कंफर्ट क्लास के किराए की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए आपको 68,980 रूपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. डबल शेयरिंग के लिए आपको 59,980 रूपये प्रति व्यक्ति और 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए 53,985 रूपये खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में नए साल से मिलेगी कई नई सुविधाएं, मां के दर्शन करना हो जाएगा आसान

दूसरी तरफ सुपीरियर क्लास में आपको सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए 82,780 रूपये खर्च करने होंगे जबकि डबल के लिए 71,980 रूपये और 5 से 11 साल के बच्चों के लिए आपको 64,785 रूपये देने होंगे. इस पैकेज की ज्यादा जानकारी आप ऑफिशियल लिंक bit.ly/3r9R12t पर विजिट करके भी हासिल कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit