दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर हरियाणा में यहां विकसित होगी ग्लोबल सिटी, जानें क्या रहेगा खास

गुरुग्राम | हरियाणा की मनोहर लाल सरकार दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर साइबर सिटी गुरुग्राम के पास एक नया शहर बसाने जा रही है. गुरुग्राम-पटौदी रोड़ पर द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास इस ग्लोबल सिटी को 1008 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा. प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सिटी इन सिटी का नाम दिया है. इस प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा सरकार मुंबई व दिल्ली में दो मीटिंग कर चुकी है और तीसरी मीटिंग दुबई में बहुत जल्द होने की संभावना है.

Manohar Lal Khattar CM

CM खुद कर रहे हैं प्रोजेक्ट की निगरानी

बता दें कि इस प्रोजेक्ट की निगरानी खुद सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कर रहे हैं. सीएम मनोहर लाल इन दिनों दुबई के दौरे पर है और ऐसा माना जा रहा है कि वहां ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट पर उनकी उद्यमियों संग चर्चा हो सकती है. हालांकि इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण की विधिवत मीटिंग होना अभी बाकी है. यह सिटी कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के किनारे बसने वाले पांच शहरों (पंचग्राम) से अलग होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से यूपी के लिए नई रेलसेवा, 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट; 8 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

दुबई- सिंगापुर जैसी आएगी फीलिंग

इस ग्लोबल सिटी को इस हिसाब से विकसित किया जाएगा कि उसमें प्रवेश करते ही लोगों को दुबई और सिंगापुर जैसी फीलिंग महसूस होगी. यहां दुबई के बुर्ज खलीफा और सिंगापुर के यूनिवर्सल स्टूडियो की तर्ज पर कोई आइकोनिक (प्रतिनिष्ठित) बिल्डिंग भी बनाई जाएगी. हालांकि वह बुर्ज खलीफा नहीं होगी लेकिन हरियाणा सरकार उस आइकोनिक बिल्डिंग को अपना कोई अलग नाम देगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से यूपी के लिए नई रेलसेवा, 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट; 8 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

इस सिटी में भारतीय और इंटरनेशनल स्तर की कंपनियों के कॉरपोरेट ऑफिस खुलेंगे. इसके अलावा रिहायशी क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे. इसमें ग्लोबल सिटी दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस ग्लोबल सिटी के विकसित होने से हरियाणा में निवेशकों की रुचि बढ़ेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा से यूपी के लिए नई रेलसेवा, 15 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट; 8 जगहों पर बनेंगे स्टेशन

ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध

  • गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से मानेसर जाने वाला मेट्रो रूट ग्लोबल सिटी से होकर गुजरेगा.
  • रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के तहत सेमी हाई स्पीड ट्रेन की कनेक्टिविटी होगी.
  • दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे से इस क्षेत्र को जोड़ा जाएगा.
  • इंटर सिटी और सिटी बसों को भी ग्लोबल सिटी से कनेक्ट किया जाएगा.
  • HSIIDC इस प्रोजेक्ट को तैयार करेगी. इसमें स्कूल, अस्पताल, उद्योग व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit