हरियाणा सरकार के लिए बड़ी राहत, BS-4 मॉडल बसों को दिल्ली में एंट्री के लिए अप्रैल तक मिली मोहलत

चंडीगढ़ | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण स्तर की आंशका के बीच हरियाणा सरकार के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि दिल्ली सरकार ने प्रदुषण के खतरे को भांपते हुए 1 अक्टूबर से हरियाणा सहित अन्य राज्यों की पुराने मॉडल (BS-4) की बसों की दिल्ली में एंट्री पर रोक लगा दी थी. दिल्ली सरकार के इस फैसले से हरियाणा परिवहन विभाग की चिंता बढ़ गई थी और उसने BS-6 मॉडल की नई बसें चलाने के लिए दिल्ली सरकार से अप्रैल तक का समय मांगा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Haryana RoadwaysNGT के आदेश

प्रदुषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के कड़े रुख को देखते हुए 1 अक्टूबर से दिल्ली में BS-4 मॉडल की पुरानी बसों के दिल्ली में प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी. दिल्ली सरकार के इस फैसले से हरियाणा सहित पंजाब, हिमाचल प्रदेश व राजस्थान परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया था.

हरियाणा ने शुरू की तैयारियां

दिल्ली सरकार के इस राहत भरे फैसले से हरियाणा से प्रतिदिन हजारों की संख्या में दिल्ली तक सफर करने वाले यात्रियों ने चैन की सांस ली है. वहीं, सरकार द्वारा BS-4 मॉडल की बसों को अप्रैल तक मोहलत देने के बाद हरियाणा परिवहन विभाग ने BS-6 मॉडल बसों की खरीद प्रक्रिया को तेज करते हुए अप्रैल माह तक 800 इलेक्ट्रिक, 150 एसी, 125 मिनी व 1000 सामान्य फुली बिल्डर बसें खरीदने की तैयारियां तेज कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

ट्रांसपोर्ट विभाग, हरियाणा के महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि BS-4 मॉडल बसों के संचालन के अनुरोध को दिल्ली सरकार ने अप्रैल 2023 तक मान लिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा रोड़वेज बेड़े में BS-6 मॉडल बसों को शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से निश्चित तौर पर कुछ हद तक राहत पहुंची है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

सीधे रोड़ पर उतरेगी सामान्य बसें

रोड़वेज विभाग 1 हजार फुली बिल्डर बसें खरीदेगा, जिन्हें कंपनी से खरीदने के बाद सीधे रोड़ पर उतारा जाएगा. इससे पहले विभाग द्वारा कंपनी से बसों की चैसी खरीदकर गुरुग्राम में बॉडी तैयार कर उन्हें रोड़ पर उतारा जाता था लेकिन इस बार विभाग ने सीधे Ready To Road एक हजार बसें खरीदने का फैसला लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit