पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, हुड्डा का करीबी ये नेता बीजेपी में होगा शामिल

चंडीगढ़ | हरियाणा में पंचायत चुनाव से पहले सियासी गठजोड़ शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज चंडीगढ़ में हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में हुड्डा के करीबी देवेंद्र चावला, पूर्व विधायक समेत अन्य पार्टियों के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल होंगे. बैठक में सीएम मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे.

sarpanch election chunav30 साल से कांग्रेस में हैं चावला

ऑल इंडिया प्लाइवुड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रमुख देवेंद्र चावला तीन दशक से कांग्रेस में हैं. पार्टी में वे युवा के जिला सचिव, प्रखंड प्रधान, जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, प्रदेश महासचिव रह चुके हैं. वर्ष 2009 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर यमुनानगर से विधान सभा का चुनाव भी लड़ा है. वह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेहद करीब हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

 

अधिकारियों से होगी चुनाव पर चर्चा

चंडीगढ़ भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक में पार्टी के जिला व राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे. सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पदाधिकारियों से चुनाव संबंधी फीडबैक लेंगे. चुनाव को लेकर भाजपा ने हरियाणा 9 सदस्यीय समिति का गठन किया है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. कमेटी चुनाव संबंधी तैयारियों पर भी मंथन करेगी. साथ ही जिलेवार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

कांग्रेस भी कर रही है तैयारी

हरियाणा कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक गठबंधन की तैयारी भी शुरू कर दी है. शनिवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के चंडीगढ़ स्थित आवास पर अन्य दलों के नेताओं को शामिल कराया जाएगा. इसके बाद हुड्डा कार्यक्रम की जानकारी देंगे साथ ही वह संगठन को लेकर राज्य के बड़े नेताओं से भी चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

विजयी उम्मीदवारों पर पार्टियों की नजर

भाजपा, कांग्रेस, जजपा, इनेलो और आप की नजर अन्य पार्टियों के विजयी उम्मीदवारों पर है. यही वजह है कि पंचायत चुनाव से पहले नेता लगातार इस्तीफा देकर दूसरे दलों की सदस्यता ले रहे हैं. खासकर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे के बड़े नेताओं और पूर्व विधायकों को तोड़ने के लिए उनके साथ हेराफेरी करने में लगी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit