चंडीगढ़ | आजादी अमृत महोत्सव के तहत जारी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में हरियाणा के तीन शहरों ने शीर्ष-100 में जगह बनाई है. शनिवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वच्छता अवार्ड की घोषणा की गई. इसमें गुरुग्राम को 19वां, फरीदाबाद को 36वां और रोहतक को 38वां रैंक हासिल हुआ है. गुरुग्राम और रोहतक को एक लाख से दस लाख की आबादी वाले शहरों और फरीदाबाद को दस लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में यह रैंकिंग हासिल हुई है.
हरियाणा देश के शीर्ष 6 राज्यों में शामिल
ओवरआल प्रोग्रेस और सिटिजन वाइस प्रोग्रेस में हरियाणा ने देश के शीर्ष 6 राज्यों में अपनी जगह बनाई है जबकि पिछली बार हरियाणा को देशभर में 8वीं रैंक हासिल हुई थी. वहीं, छोटे राज्यों की श्रेणी में हरियाणा को पहला स्थान हासिल हुआ है. इसके अलावा धारूहेड़ा (25,000-50,000 जनसंख्या वाले शहर) और बवानी खेड़ा को (15,000-25,000 जनसंख्या) में फास्ट मूविंग सिटी का अवार्ड मिला है जबकि कैंटोनमेंट बोर्ड आधारित रैंकिंग में हरियाणा के अंबाला कैंट को 25वीं रैंक मिली है.
स्वच्छता रैंकिंग में शामिल ये नाम
2021 की तुलना में हरियाणा के शहरों में स्वच्छता के मामले में व्यापक सुधार देखने को मिला है. 2021 में जहां फरीदाबाद ने दस लाख आबादी वाले शहरों में 41वीं रैंक हासिल की थी तो वहीं, इस साल 36वीं रैंक पर पहुंचा है. सीएम मनोहर लाल ने गत वर्ष स्वच्छता रैंकिंग को लेकर सभी शहरी स्थानीय निकायों को व्यापक सुधार के निर्देश दिए थे. इसके बाद राज्य के शहरों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा की रैकिंग में भी काफी सुधार हुआ.
स्वच्छता समाज की सबसे बड़ी जरूरत
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता हर व्यक्ति की पहली सोच होनी चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति को अपने गांव, शहर और देश को आगे बढ़ाने के लिए सफाई के महत्व को समझना होगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता समाज की सबसे बड़ी जरूरत है और सभी के सहयोग से ही स्वच्छ हरियाणा, स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकता है.
हरियाणा के विभिन्न शहरों की रैंकिंग
शहर रैंकिंग स्कोर
गुरुग्राम 19 5544
रोहतक 38 5143
करनाल 85 4284
पंचकूला 86 4273
अंबाला सिटी 91 4245
अंबाला सदर 102 4113
बहादुरगढ़ 111 4048
हिसार 115 4020
पानीपत 127 3926
सोनीपत 139 3655
रेवाड़ी 140 650
यमुनानगर 170 3195
कैथल 177 3130
थानेसर 178 3114