नई दिल्ली | रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 मैच में बेहतरीन शुरुआत की. टीम ने पहले ही मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल की. एक तरफ जहां गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं बल्लेबाजों की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया और नाबाद रहे. आज टीम इंडिया का गुवाहाटी में दूसरा मुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर अजय बढ़त हासिल करना चाहेगी.
गुवाहाटी में होगा आज दूसरा T20 मैच
बता दें कि T20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज है. इससे पहले भी भारत ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा चुका है. वही गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की बात की जाए, तो यहां पर अब तक केवल 2, T20 इंटरनेशनल मुकाबले ही खेले गए हैं. 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में यहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम केवल 118 रन ही बना पाई थी. वहीं साल 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच T20 मैच खेला गया था, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
विराट ने यहां किया था शानदार प्रदर्शन
इसके अलावा, यहां पर साल 2018 में एक वनडे मैच खेला गया था जो भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था. इस मुकाबले में भी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हरा दिया था. इस दौरान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 152 रन बनाए थे और वह नाबाद रहे थे. वहीं, विराट कोहली ने भी शतक लगाया था. आज एक बार फिर गुवाहाटी में T20 मैच खेला जाएगा. इस मैच में टॉस का अहम रोल हो सकता है. शुरुआत मे गेंदबाजों को पिच से काफी सहायता मिलेगी. बाद में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!